Advertisment

कोरिया ओपन सुपर सीरीज: पीवी सिंधु, समीर क्वॉर्टर फाइनल में, कश्यप बाहर

सिंधु ने महिला एकल वर्ग के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में थाईलैंड की निचाओन जिंडापोल को 22-20, 21-17 से मात दी। क्वॉर्टर फाइनल में सिंधु का मुकाबला अब मिनात्सु मितानी से होगा।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
कोरिया ओपन सुपर सीरीज: पीवी सिंधु, समीर क्वॉर्टर फाइनल में, कश्यप बाहर

पीवी सिंधु (फाइल फोटो)

Advertisment

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और पुरुष वर्ग में समीर वर्मा कोरिया ओपन सुपर सीरीज के क्वॉर्टरफाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं, पारुपल्ली कश्यप को बेहद संघर्षपूर्ण मैच में मिली हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है।

सिंधु ने महिला एकल वर्ग के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में थाईलैंड की निचाओन जिंडापोल को 22-20, 21-17 से मात दी। क्वॉर्टर फाइनल में सिंधु का मुकाबला अब मिनात्सु मितानी से होगा।

मितानी ने 2014 के वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। यही नहीं, मितानी 2012 के फ्रेंच ओपन के फाइनल में सायना नेहवाल को भी मात दे चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: सेरेना विलियम्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी बेटी की पहली तस्वीर

दूसरी ओर पुरुष एकल वर्ग में सैयद मोदी ग्रांड प्रिक्स का गोल्ड जीतने वाले समीर ने 41 मिनट में हॉन्गकॉन्ग के वोंग विंग कि विंसेट को 21-19, 21-13 से मात दी।

क्वॉ़र्टरफाइनल में समीर अब स्थानीय खिलाड़ी सोन वान हो के खिलाफ खेलेंगे।

सोन वान ने पारुपल्ली कश्यप को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई है। सोन वान ने एक घंटे 16 मिनट चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-16, 17-21, 21-16 से संघर्षपूर्ण जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: मोहम्मद शमी के पास डेविड वॉर्नर और स्टीवन स्मिथ के लिए खास रणनीति

Source : News Nation Bureau

Parupalli Kashyap PV Sindhu badminton Sameer Verma
Advertisment
Advertisment
Advertisment