बैडमिंटन: पीवी सिंधु वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे स्थान पर, सायना फिसल कर नौवें स्थान पर

सिंधु ने रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग लगाई है। उन्होंने जापान की अकाने यामुगाची को पीछे छोड़ा है। वह इसके साथ भी शीर्ष पांच में आने वाली दूसरी भारतीय महिला बन गई हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
बैडमिंटन: पीवी सिंधु वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे स्थान पर, सायना फिसल कर नौवें स्थान पर

pv sindhu file photo

भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु इस समय अपने सुनहरे दौर से गुजर रहीं हैं। रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली सिंधु ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। वह गुरुवार को जारी विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की वैश्विक रैकिंग में दूसरे स्थान पर आ गई हैं।

Advertisment

सिंधु ने हाल ही में स्पेन की कैरोलिना मारिन को इंडिया ओपन के फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था। मारिन ने ही सिंधु को रियो में हराकर स्वर्ण से महरूम किया था।

सिंधु ने रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग लगाई है। उन्होंने जापान की अकाने यामुगाची को पीछे छोड़ा है। वह इसके साथ भी शीर्ष पांच में आने वाली दूसरी भारतीय महिला बन गई हैं।

और पढ़ें: लिएंडर पेस का डेविस कप टीम से बाहर होने पर फूटा गुस्सा, कहा- भूपति जो चाहें करें लेकिन क्राइटेरिया का रखें ख्याल

मलेशिया ओपन के पहले दौर में ही हार कर बाहर होने वाली सायना को रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह अब नौवें स्थान पर आ गई हैं। शीर्ष स्थान पर चीनी ताइपे की ताई जु यिंग हैं।

रियो ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता मारिन तीसरे स्थान पर हैं।

पुरुष रैंकिंग में भारत के अजय जयराम 20वें स्थान पर बने हुए हैं। उन्होंने गुरुवार को ही डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को मात देते हुए मलेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।

और पढ़ें: महेश भूपति ने लिएंडर पेस को डेविस कप से किया बाहर, रोहन बोपन्ना टीम में शामिल

Source : IANS

BWF World Badminton Ranking PV Sindhu
      
Advertisment