दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज के सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया की ह्यून से हारीं पीवी सिंधु

सिंधु ने इससे पहले ग्रुप मुकाबलों के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त स्पेन की कैरोलीना मारिन को हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

सिंधु ने इससे पहले ग्रुप मुकाबलों के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त स्पेन की कैरोलीना मारिन को हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज के सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया की ह्यून से हारीं पीवी सिंधु

दुबई में हारीं पीवी सिंधु

ओलम्पिक रजत पदक विजेता भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु शनिवार को वर्ष के आखिरी मेजर टूर्नामेंट दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में हार गईं।

Advertisment

सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधु को पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून ने 21-15, 18-21, 21-15 से हराया।

सिंधु ने हालांकि जी ह्यून को 76 मिनट तक कठिन संघर्ष करने के लिए मजबूर किया और अपने तेज-तर्रार खेल से कई बार उन्हें घुटने टेकने पर मजबूर किया। लेकिन वह जी ह्यून के अनुभव के आगे टिक नहीं सकीं।

पहले गेम में सिंधु एकबार भी जी ह्यून से आगे नहीं निकल सकीं, लेकिन 15-14 के स्कोर तक उन्होंने कड़ा संघर्ष किया। यहां से जी ह्यून ने अपनी तेजी बढ़ाई और सिंधु को सिर्फ एक अंक लेने का मौका देते हुए छह अंक लेकर पहला गेम जीत लिया।

यह भी पढ़ें: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से शरद पवार का इस्तीफा

दूसरे गेम में जरूर सिंधु ने जबरदस्त जीवटता दिखाई। इस गेम में कहीं भी कोई खिलाड़ी स्पष्ट जीत की ओर बढ़ता नजर नहीं आ रहा था। 18-18 से स्कोर बराबर रहने के बाद सिंधु ने लगातार तीन अंक लेते हुए दूसरा गेम अपने नाम कर लिया और मैच 1-1 से बराबरी पर ला दिया।

बराबरी करने के बाद हालांकि सिंधु तीसरे गेम में क्षमता के अनुरूप नहीं खेल सकीं और जी ह्यून ने शुरुआत में ही 4-0 की बढ़त हासिल कर ली। जी ह्यून ने बेहद सूझबूझ और चतुराई के साथ खेलते हुए लगातार अपनी बढ़त कायम रखी और जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें: जूनियर हॉकी विश्व कप: बेल्जियम को हराया तो भारतीय टीम दूसरी बार बनेगी विश्व चैंपियन

सिंधु ने इससे पहले ग्रुप मुकाबलों के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त स्पेन की कैरोलीना मारिन को हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

HIGHLIGHTS

  • पीवी सिंधु कैरोलिना मारिन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थीं
  • 76 मिनट चले कड़े संघर्ष में ह्यून ने सिंधु को हराया

Source : IANS

Dubai PV Sindhu bwf world superseries
      
Advertisment