Badminton: जापान ओपन में उलटफेर का शिकार हुईं पीवी सिंधु, चीन की गाओ फांगजी ने दी मात

भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु को जापान ओपन टूर्नामेंट में गुरुवार को उलटफेर का शिकार होकर बाहर होना पड़ा.

भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु को जापान ओपन टूर्नामेंट में गुरुवार को उलटफेर का शिकार होकर बाहर होना पड़ा.

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Badminton: जापान ओपन में उलटफेर का शिकार हुईं पीवी सिंधु, चीन की गाओ फांगजी ने दी मात

पीवी सिंधु (फाइल फोटो)

भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु को जापान ओपन टूर्नामेंट में गुरुवार को उलटफेर का शिकार होकर बाहर होना पड़ा. महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु को चीन की वर्ल्ड नम्बर-14 गाओ फांगजी ने मात दी.

Advertisment

फांगजी ने सिंधु को 55 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 21-18, 21-19 से मात दी. यह पहली बार नहीं है, जब सिंधु को फांगजी के हाथों हार का सामना करना पड़ा है.

और पढ़ेंः एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता स्वप्ना बर्मन मेडिकल जांच के लिए जाएंगी मुंबई

दोनों दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं. इससे पहले, फांगजी ने सिंधु को पिछले साल चीन ओपन में भी मात दी थी.

Source : News Nation Bureau

china badminton PV Sindhu japan open tournament gao fangjie
Advertisment