/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/13/95-pv_5-30_5-18.jpeg)
पीवी सिंधु (फाइल फोटो)
भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु को जापान ओपन टूर्नामेंट में गुरुवार को उलटफेर का शिकार होकर बाहर होना पड़ा. महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु को चीन की वर्ल्ड नम्बर-14 गाओ फांगजी ने मात दी.
Indian Shuttler PV Sindhu loses to China's Gao Fangjie in Round of 16 match, crashes out of Japan Open (file pic) pic.twitter.com/OlLXVRkICp
— ANI (@ANI) September 13, 2018
फांगजी ने सिंधु को 55 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 21-18, 21-19 से मात दी. यह पहली बार नहीं है, जब सिंधु को फांगजी के हाथों हार का सामना करना पड़ा है.
और पढ़ेंः एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता स्वप्ना बर्मन मेडिकल जांच के लिए जाएंगी मुंबई
दोनों दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं. इससे पहले, फांगजी ने सिंधु को पिछले साल चीन ओपन में भी मात दी थी.
Source : News Nation Bureau