Advertisment

पीवी सिंधु सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में, बी साई प्रणीत भी जीते

महिला एकल वर्ग के पहले दौर में वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज सिंधु ने बुधवार को जापान की नोजोमी ओकुहारा को एक घंटे दो मिनट तक चले संघर्ष भरे मुकाबले में 10-21, 21-15, 22-20 से मात दी।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
पीवी सिंधु सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में, बी साई प्रणीत भी जीते

सिंधु सिंगापुर ओपन के दूसरे दौर में (फाइल फोटो)

Advertisment

स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी. सिंधु ने सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है। सिंधु के अलावा पहले दिन अब तक पुरुष एकल वर्ग में बी. साई प्रणीत और महिला युगल वर्ग में अश्विन पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी को जीत मिली है।

महिला एकल वर्ग के पहले दौर में वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज सिंधु ने बुधवार को जापान की नोजोमी ओकुहारा को एक घंटे दो मिनट तक चले संघर्ष भरे मुकाबले में 10-21, 21-15, 22-20 से मात दी।

सिंधु का टूर्नामेंट के दूसरे दौर में मुकाबला इंडोनेशिया की खिलाड़ी फित्रियानी फित्रियानी से होगा। टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग में प्रणीत ने डेनमार्क के एमिल होस्ट को 17-21, 21-7, 21-19 से हरा दिया। अगले दौर के मुकाबले में प्रणीत का सामना चीन के किआओ बिन से होगा।

पुरुष एकल वर्ग में प्रणीत के साथ भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे समीर वर्मा और सौरभ वर्मा को हार का सामना करना पड़ा। समीर को पहले दौर में हांगकांग के हुयुन ने 28-26, 23-21 से मात दी, वहीं सौरभ को इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग ने 21-15, 21-14 से हराया।

महिला युगल वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने मलेशियाई जोड़ी यिन लू लिम और याप चेंग वेंन की जोड़ी को 21-19, 21-19 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें: बैडमिंटन: पीवी सिंधु वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे स्थान पर, सायना फिसल कर नौवें स्थान पर

भारत को पुरुष युगल वर्ग में निराशा हाथ लगी। मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी की जोड़ी को पहले दौर के मुकाबले में तीसरी वरीय ताकेशी कामुरा और केइगो सोनोडा की जापानी जोड़ी के हाथों 8-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।

पुरुष एकल वर्ग में भारत के शीर्ष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और अजय जयराम के पहले दौर के मुकाबले अभी होने शेष हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2017: MI के हार्दिक पंड्या ने खरीदा मुंबई के अंधेरी में घर

IPL 2017 से जुड़ी सभी खबरें और रिकॉर्ड्स के बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

Singapore Open badminton PV Sindhu
Advertisment
Advertisment
Advertisment