एपीआईएस इंडिया की ब्रैंड एम्बेसेडर बनीं सिंधु

ओलम्पिक पदक विजेता पी.वी. सिंधु को एपीआईएस इंडिया का ब्रैंड एम्बेसेडर बनाया गया है।

ओलम्पिक पदक विजेता पी.वी. सिंधु को एपीआईएस इंडिया का ब्रैंड एम्बेसेडर बनाया गया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
एपीआईएस इंडिया की ब्रैंड एम्बेसेडर बनीं सिंधु

पी.वी. सिंधु (फाइल फोटो)

ओलम्पिक पदक विजेता पी.वी. सिंधु को एपीआईएस इंडिया का ब्रैंड एम्बेसेडर बनाया गया है। एपीआईएस हिमालय के तहत एपीआईएस इंडिया शहद की निर्माता, विक्रेता और निर्यातक कंपनी है।

Advertisment

भारत की 21 वर्षीया बैडमिंटन खिलाड़ी ने अपने एक बयान में कहा, "मैंने एपीआईएस इंडिया के साथ स्वयं को एक पहचान दी है। हम दोनों का विश्वास अपना बेहतरीन काम करना और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वयं को साबित करना है। यह एक ऐसा साझेदारी है, जो एक खिलाड़ी को सही दिशा में जाने के लिए मदद देती है और सभी चिंताओं को खेल के मैदान के बाहर रखती है।"

इस साझेदारी के बारे में एपीआईएस के संयुक्त प्रबंधन निदेशक अमित आनंद ने कहा, "सिंधु की उपलब्धियां उनकी कड़ी मेहनत और जुनून का फल है, जिससे उन्होंने देश को गौरवांन्वित किया है और देश का प्रतिनिधित्व किया है।"

घरेलू बाजार पर ध्यान देते हुए कंपनी ने दो नए प्रकार के शहद- एपीआईएस हिमालया और एपीआईएस हिमालया गोल्ड पेश किए हैं। शहद के अलावा एपीआईएस इंडिया कुकीज और चायपत्तियों का निर्माता भी है।

Source : IANS

brand ambassador PV Sindhu
      
Advertisment