ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन : क्वार्टर फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु

भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को ऑल इंग्लैंड ओपन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को ऑल इंग्लैंड ओपन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन : क्वार्टर फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु

भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को ऑल इंग्लैंड ओपन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सिंधु की इस जीत के साथ ही महिला एकल वर्ग में भारतीय चुनौती बरकरार रखी है। इससे पहले, सायना नेहवाल पहले ही दौर में बाहर हो गईं थीं।

Advertisment

सिंधु ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में वर्ल्ड नम्बर-11 थाईलैंड की नितचाओन जिंदापोल को मात दी। तीसरे गेम में सिंधु ने शानदार प्रदर्शन किया। वर्ल्ड नम्बर-3 सिंधु ने जिंदापोल को एक घंटे और छह मिनट तक चले मैच में 21-13, 13-21, 21-19 से मात दी।

और पढ़ें: निदाहास ट्रॉफी 2018: रोहित, रैना, सुंदर ने भारत को फाइनल में पहुंचाया

सिंधु ने पहले गेम में आसानी से जीत हासिल की, लेकिन दूसरे गेम में वह जिंदापोल के आगे कमजोर पड़ गईं। तीसरा गेम दोनों के बीच 26 मिनट तक चला। सिंधु ने 7-4 से अच्छी बढ़त बनाई थी, लेकिन जिंदापोल ने एक समय पर स्कोर 9-9 से बराबर कर लिया। इसके बाद उन्होंने सिंधु को पछाड़ते हुए 16-13 से बढ़त ली।

यहां सिंधु ने शानदार स्मैश मारते हुए 18-18 से स्कोर बराबर कर लिया। सिंधु ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और अंत में 21-19 ने जीत हासिल कर अंतिम-8 में जगह बनाई।

और पढ़ें: निदाहास ट्रॉफी: आखिरी नॉकआउट मैच के लिए लौटे शाकिब

Source : IANS

PV Sindhu All England badminton Championships Nitchaon Jindapol
      
Advertisment