भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल का ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में सफर क्वार्टर फाइनल में मिली हार के साथ ही खत्म हो गया। महिला एकल वर्ग में शुक्रवार देर रात खेले गए मुकाबले में टूर्नामेंट की तीसरी वरीय कोरियाई खिलाड़ी सुंग जी ह्यून ने सायना को 54 मिनट में 22-20, 22-20 से मात दी।
सायना ने 2010 में इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कदम रखा था। वह ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई थीं। इससे पहले शुक्रवार को ही हुए एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ओलम्पिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु को भी हारकर बाहर होना पड़ा।
ये भी पढ़ें: पीवी सिंधु ऑल इंग्लैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारीं
सिंधु को चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से हार का सामना करना पड़ा। विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला टेनिस खिलाड़ी यिंग ने 34 मिनट में सिंधु को 21-14, 21-10 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान क्लार्क ने किया दावा कंगारू ही जीतेंगे सीरीज
सिंधु और सायना की हार के साथ ही इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है।
(विधानसभा चुनाव परिणाम की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : IANS