पूर्व हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह से अस्पताल में मिले अमरिंदर सिंह, महाराजा रंजीत सिंह अवार्ड से किया सम्मानित

वह मेलबर्न ओलम्पिक में तो टीम के कप्तान और भारतीय ओलम्पिक दल के ध्वाजावाहक थे. इसके अलावा वे 1975 में विश्व कप जीतने वाली टीम के मैनेजर भी थे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
पूर्व हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह से अस्पताल में मिले अमरिंदर सिंह, महाराजा रंजीत सिंह अवार्ड से किया सम्मानित

image courtesy- twitter

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को तीन बार के ओलम्पिक पदक विजेता पूर्व हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर से पीजीआईएमईआर अस्पताल में मुलाकात की और उन्हें महाराजा रंजीत सिंह अवार्ड से सम्मानित किया. अमरिंदर सिंह ने हॉकी खिलाड़ी से कहा कि वे उनका नाम भारत रत्न के लिए भेजेंगे. पिछले सप्ताह ही मुख्यमंत्री ने बलबीर के लिए इलाज के लिए पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद भी की थी. 94 साल के बलबीर सिंह लंदन ओलम्पिक-1948, हेलसिंकी ओलम्पिक-1952 और मेलबर्न ओलम्पिक-1956 में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- World Cup: सेमीफाइनल से पहले विलियमसन ने HitMan के लिए कही थी ये बात, बनाई खास रणनीति

वह मेलबर्न ओलम्पिक में तो टीम के कप्तान और भारतीय ओलम्पिक दल के ध्वाजावाहक थे. इसके अलावा वे 1975 में विश्व कप जीतने वाली टीम के मैनेजर भी थे. बता दें कि इससे पहले पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने रविवार को ऐलान किया था कि खेल में देश और राज्य का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को महाराजा रणजीत सिंह अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- BCCI ने राहुल द्रविड़ को सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी, क्या उज्जवल हो पाएगा टीम इंडिया का भविष्य

सोढी ने कहा था कि 18 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने खेल के क्षेत्र में पंजाब का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है परंतु महाराजा रणजीत सिंह अवार्ड की शुरुआत 1978 में होने के कारण इन खिलाड़ियों को अब तक राज्य का सर्वोच्च खेल सम्मान नहीं मिला पाया क्योंकि इन्होंने 1978 से पहले राज्य और देश के लिए प्राप्तियां हासिल कीं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी का खेल और खिलाड़ियों के लिए प्यार और सत्कार ही है कि उन्होंने पुराने खिलाड़ियों को खेल अवार्ड देने के लिए खेल नीति में संशोधन किया है.

Source : IANS

hockey player maharaja ranjeet singh award balbir singh Hockey punjab captain-amarinder-singh
      
Advertisment