logo-image

पाकिस्तानी शूटर्स को वीजा न देने पर IOC ने भारत के खिलाफ लिया ये बड़ा फैसला

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने भारत के खिलाफ एक बड़ा फैसला किया है. कमेटी ने भारत में आगामी खेलों के आयोजन पर रोक लगा दी है.

Updated on: 22 Feb 2019, 10:35 AM

नई दिल्ली:

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में जवानों के काफिले पर हुए हमले का बाद पाकिस्तान की मुश्किलें दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है. भारत लगातार किसी न किसी तरह पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं हाल ही में भारत ने दिल्ली में चल रहे शूटिंग विश्व कप में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के दो शूटर्स को दिल्ली का वीजा नहीं दिया गया. जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने भारत के खिलाफ एक बड़ा फैसला किया है. कमेटी ने भारत में आगामी खेलों के आयोजन पर रोक लगा दी है. साथ ही IOC ने सभी अंतरराष्ट्रीय खेल संघों से अपील की है कि वह भी भारत में खेलों का आयोजन न होने दें.

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने कहा, 'भारतीय सरकार और अथॉरिटी सही समय पर पाकिस्तानी दल को इवेंट में नहीं पहुंचा सकी, जिसके बाद आईओसी एक्जीक्यूटिव बोर्ड ने फैसला लिया है कि भारत के साथ भविष्य में होने वाले किसी ग्लोबल और ओलंपिक इवेंट पर कोई बातचीत नहीं होगी.' उन्होंने ये भी कहा कि वो भारत में तभी कोई अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित करने की इजाजत देगी जब उसे सरकार की ओर से लिखित आश्वासन मिलेगा.

बता दें कि नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ पाकिस्तान के प्रस्ताव पर आईओसी के अधिकारियों ने एक बैठक के बाद यह फैसला लिया है. पाकिस्तान ने अपने देश के निशानेबाजों को भारतीय वीजा न मिलने के बाद आईओसी से इसकी शिकायत की थी. पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवान शहीद होने के बाद भारत ने निशानेबाजों को वीजा देने से इनकार किया था.

ये भी पढ़ें: Shooting World Cup: पाकिस्तान ने निशानेबाजी विश्व कप को लेकर ISSF को लिखा पत्र, Olympic कोटा रद्द करने की मांग

आईओसी के मुताबिक , ' भारतीय एनओसी , आईओसी और आईएसएसएफ जैसे प्रयासों के बावजूद पाक निशानेबाजों को विश्व कप में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं मिल सकी. यह ओलंपिक नीति के खिलाफ है. आईओसी की प्रतिबद्धता है कि मेजबान देश में आनेवाले सभी खिलाड़ियों को किसी राजनीतिक हस्तक्षेप के बिना निष्पक्ष और समानता के माहौल में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिले.'

बयान में भारत को भविष्य में खेलों की मेजबानी से दूर रखने के फैसले के बारे में जानकारी दी गई. आईओसी ने बताया , ' मौजूदा घटनाक्रम के परिणाम के तहत आईओसी एग्जिक्यूटिव बोर्ड ने यह फैसला किया है कि भारतीय एनओसी और सरकार के साथ भविष्य में किसी भी खेल प्रतियोगिता और ओलिंपिक से संबंधित प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर सभी चर्चाएं पूरी तरह से स्थगित की जाती हैं.'