पीएम मोदी का दौरा ऐतिहासिक, भारत-ब्राजील के रिश्ते होंगे और मजबूत: व्यवसायी श्रेयांस गोयल
06 July 2025 Ka Rashifal: सिंह समेत इन 3 राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, यहां जानिए
ईरान-इजरायल संघर्ष के बाद पहली बार नजर आए अयातुल्ला अली खामेनेई
अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने दलाई लामा को 90वें जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं
Neeraj Chopra Champion: नीरज चोपड़ा ने रचा एक और इतिहास, देश का नाम फिर किया रौशन
महादेव का ऐसा धाम जहां 6 महीने देवता करते हैं शिवलिंग की पूजा, भगवान विष्णु और पांडवों से जुड़ी है इसकी कथा
Breaking News: 90 साल के हुए दलाई लामा, धर्मशाला में मनाया जा रहा है जन्मोत्सव, अमेरिका ने दी शुभकामनाएं
जन्मदिन विशेष: आरसीबी के लिए शतक लगा चर्चा में आए बल्लेबाज के लिए 'टीम इंडिया' अब भी दूर
जब इस एक्टर को सारेआम मारे गए थे 24 थप्पड़, वजह जानकर नहीं होगा यकीन

पुलेला गोपीचंद बोले, ओलंपिक 2020 में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे, यह जताई उम्‍मीद

भारत की राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के कोच पुलेला गोपीचंद (Pullela Gopichand) ने कहा है कि उम्दा तैयारी के साथ वह टोक्यो ओलंपिक-2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.

भारत की राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के कोच पुलेला गोपीचंद (Pullela Gopichand) ने कहा है कि उम्दा तैयारी के साथ वह टोक्यो ओलंपिक-2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
पुलेला गोपीचंद बोले, ओलंपिक 2020 में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे, यह जताई उम्‍मीद

पुलेला गोपीचंद Pullela Gopichand( Photo Credit : आईएएनएस)

भारत की राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के कोच पुलेला गोपीचंद (Pullela Gopichand) ने कहा है कि उम्दा तैयारी के साथ वह टोक्यो ओलंपिक-2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. पुलेला गोपीचंद (badminton team coach Pullela Gopichand) ने कहा, बीते कुछ ओलंपिक में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है. इस बार हमारी तैयारी अच्छी है और हम अपनी टीम में एक विश्व चैम्पियन के साथ टोक्यो जा रहे हैं. आशा है कि हम बीते संस्करणों की तरह इस बार भी ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. गोपीचंद ने खेलो इंडिया प्रोग्राम की तारीफ की और कहा कि यह खेलों के क्षेत्र में सकारात्मक तस्वीर पेश करता है. गोपीचंद ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स भारत के युवा एथलीटों को शानदार एक्सपोजर मुहैया कराएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः T20 विश्व कप में वापसी करना चाहता है सचिन को डराने वाला यह तेज गेंदबाज

पुलेला गोपीचंद ने कहा, खेलो इंडिया यूथ गेम्स जैसा इवेंट, जिसमें सभी खेलों को समाहित किया गया है, एथलीट्स के लिए अच्छा एक्सपोजर है. मुझे इस आयोजन को लेकर खुशी है. खेलो इंडिया प्रोग्राम, जिसमें स्कालरशिप और पुरस्कार शामिल हैं, मेरी नजर में खेलों की अच्छी तस्वीर पेश करते हैं. 46 साल के गोपीचंद ने यह भी कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स व्यापक खेल संस्कृति के लिहाज से एक यूनीक कम्पटीशन है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स का तीसरा संस्करण 10 से 22 जनवरी के बीच गुवाहाटी में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें ः पीसीबी की अनुबंधित क्रिकेटरों को चेतावनी, फिट रहो या 15 प्रतिशत वेतन कटाओ

गोपीचंद ने कहा, मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने दिल्ली और पुणे में आयोजित इन खेलों के शुरुआती संस्करण देखे हैं. खेलो इंडिया के लिहाज से भारत सरकार काफी सराहनीय काम कर रही है. युवा एथलीटों को इंटरनेशनल कंडीशन में परफॉर्म करने का मौका देना अच्छी पहल है. इससे उन्हें निश्चित तौर पर फायदा होगा. खेलो इडिया प्रोग्राम एक यूनीक इनशिएटिव है और से सराहा जाना चाहिए. गोपीचंद ने बताया कि उनकी टीम किस आधार पर भविष्य की प्रतिभाओं की तलाश करती है. गोपी ने कहा, बैडमिंटन काफी फिजिकल है लेकिन साथ ही साथ यह स्किल बेस्ड भी है. हमारे लिए मानसिक और शारीरिक मजबूती अहम है. हम जब युवा खिलाड़ियों की ओर देखते हैं तो हम आमतौर पर इस बात पर अधिक जोर देते हैं कि खिलाड़ी मानसिक तौर पर अधिक मजबूत हो क्योंकि शीर्ष स्तर पर चमकने के लिए इसकी सबसे अधिक जरूरत होती है.

Source : IANS

tokyo-olympics-2020 Pullela Gopichand Tokyo 2020 Olympics
      
Advertisment