बॉक्सिंग: विजेंदर की जीत का सिलसिला कायम, तंजानिया के चेका को किया चित

चेका 43 मुकाबलों का अनुभव लेकर विजेंदर के सामने उतरे थे, लेकिन विजेंदर ने अपने शानदार खेल से उन्हें एकतरफा मुकाबले में मात दी।

चेका 43 मुकाबलों का अनुभव लेकर विजेंदर के सामने उतरे थे, लेकिन विजेंदर ने अपने शानदार खेल से उन्हें एकतरफा मुकाबले में मात दी।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
बॉक्सिंग: विजेंदर की जीत का सिलसिला कायम, तंजानिया के चेका को किया चित

विजेंदर की लगातार आठवीं जीत (File Photo)

प्रोफेशनल बॉक्सर विजेंदर सिंह ने शनिवार को तंजानिया के मुक्केबाज फ्रांसिस चेका को हराकर एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट का खिताब कायम रखा है। प्रोफेशनल बॉक्सिंग में विजेंदर की यह लगातार आठवीं जीत है।

Advertisment

2015 में पेशेवर मुक्केबाजी में कदम रखने वाले विजेंदर ने इसी साल जुलाई में ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप को मात देते हुए सुपर मिडिलवेट का खिताब हासिल किया था।

बहरहाल, इस खिताब को बचाने के लिए उनका सामना अनुभवी मुक्केबाज चेका से था। चेका 43 मुकाबलों का अनुभव लेकर विजेंदर के सामने उतरे थे, लेकिन विजेंदर ने अपने शानदार खेल से उन्हें एकतरफा मुकाबले में मात दी।

यह भी पढ़ें: दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज के सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया की ह्यून से हारीं पीवी सिंधु

दोनों खिलाड़ियों ने मुकाबले की शुरुआत संयम के साथ की और विपक्षी के गलत मूव का इंतजार किया। लेकिन पहले राउंड के बाद विजेंदर ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया और दूसरे राउंड में अपने विपक्षी पर हावी रहे। चेका उनके पंचों का बचाव भी नहीं कर पा रहे थे।

तीसरे राउंड में विजेंदर समझ गए थे कि उन्हें कैसे चेका को मात देनी है और तकनीकी रूप से दक्ष विजेंदर ने इस राउंड की शुरुआत में ही अपने सटीक पंचों से चेका को बैकफुट पर धकेल दिया और नॉकआउट कर खिताब अपने पास ही रखा।

अन्य मुकाबलों में भारत के राजेश कुमार ने 61 किलोग्राम भारवर्ग में युगांडा के मुबाराका सेगुया को 2-1 से मात दी। दीपक तंवर ने पेशेवर मुक्केबाजी में अपने अपराजित रिकार्ड कायम रखते हुए लगातार चौथी जीत दर्ज की। उन्होंने 67 किलोग्राम भारवर्ग में इंडोनेशिया के सुत्रियोनो को तकनीकी आधार पर नॉकआउट कर मुकाबला जीता।

यह भी पढ़ें: जूनियर हॉकी विश्व कप: बेल्जियम को हराया तो भारतीय टीम दूसरी बार बनेगी विश्व चैंपियन

धर्मेद्र ग्रेवाल ने 91 किलोग्राम भारवर्ग में युगांडा के अबासी क्योबे को 3-0 से मात दी। भारत के कुलदीप धांडा ने भी अपना जीत का सिलसिला कायम रखा और 61 किलोग्राम भारवर्ग में इंडोनेशिया के इया रोजटोन को 3-0 से मात दी।

हालांकि भारत के परदीप खारकेरा को 67 किलोग्राम भारवर्ग में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें आस्ट्रेलिया के स्कॉट एडवर्डस ने 3-0 से मात दी।

HIGHLIGHTS

  • 2015 में प्रोफेशनल बॉक्सिंग में उतरने वाले विजेंदर सिंह की आठवीं जीत
  • दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खुद से कहीं अनुभवी चेका को हराया

Source : IANS

Vijender singh Boxing francis cheka
Advertisment