प्रो रेसलिंग लीग सीज़न -2 में दिल्ली के लिए खेलती नज़र आयेंगी साक्षी मलिक

इस नीलामी में दिल्ली ने साक्षी मलिक को सिर्फ 30 लाख रुपए में खरीदा।

इस नीलामी में दिल्ली ने साक्षी मलिक को सिर्फ 30 लाख रुपए में खरीदा।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
प्रो रेसलिंग लीग सीज़न -2 में दिल्ली के लिए खेलती नज़र आयेंगी साक्षी मलिक

प्रो रेसलिंग लीग सीज़न -2 में नज़र आयेंगी साक्षी मलिक

रियो ओलिंपिक में अपने शानदार परफॉरमेंस के ज़रिये कांस्य पदक जीतकर इतिहास बनाने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक प्रो रेसलिंग लीग सीज़न -2 में नज़र आने वाली हैं।

Advertisment

प्रो रेसलिंग लीग सीज़न -2 के लिये शुक्रवार को खिलाडियों की नीलामी हुई, इस नीलामी में दिल्ली ने साक्षी मलिक को सिर्फ 30 लाख रुपए में खरीदा। वहीं 2016 की राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली रितु फोगाट को जयपुर ने 36 लाख रुपए में।

यह भी पढ़ें- बॉक्सिंग: विजेंदर की जीत का सिलसिला कायम, तंजानिया के चेका को किया चित

अगर सबसे महंगे खिलाड़ी की बात करें तो ओलिंपिक चैंपियन जॉर्जिया के व्लादीमिर खिनचेगश्वली को पंजाब ने 48 लाख में खरीदा। वहीं भारत की तरफ से युवा भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को पीडब्ल्यूएल-2 की खिलाड़ियों की नीलामी में दिल्ली ने सबसे ज्यादा 38 लाख रूपये में खरीदा।

कुल 6 टीमें

कुश्ती लीग की कुल छह टीमें बनायी गयी है जो इस प्रकार हैं- हरियाणा हैमर, यूपी वॉरियर्स, दिल्ली वीर, जयपुर, मुंबई गरूड़, पंजाब रॉयल।इन सभी टीमों को नीलामी के लिए दो-दो करोड़ रुपए का पर्स दिया गया था, यानि कि सभी टीम को अपने सभी खिलाड़ियों को महज़ 2 करोड़ में खरीदना था।

कुश्ती लीग के लिए सभी टीम ने नौ खिलाड़ी खरीदे हैं, जिसमें 5 पुरुष और 4 महिला पहलवान शामिल हैं। हर टीम में पांच भारतीय और चार विदेशी पहलवान हैं।

यह भी पढ़ें- दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज के सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया की ह्यून से हारीं पीवी सिंधु

इस बार की नीलामी में तीन बार की ओलिंपिक पदक विजेता मारिया स्टेडनिक को दिल्ली ने 47 लाख, रूस के माजोरेड कुर्बानालीव को हरियाणा ने 47 लाख, रियो ओलिंपिक के कांस्य पदक विजेता जॉर्जिया के जैबरिल हेसानोव को मुंबई ने 43 लाख, रियो की स्वर्ण पदक विजेता कनाडा की एरिका वीब को मुंबई ने 43 लाख़ में ख़रीदा।

Source : News Nation Bureau

sakshi malik to play for Delhi league season-2 auction pro wrestling league Pro wrestling
Advertisment