अपने ढ़ाई किलो के हाथ से सबकी खबर लेने वाले बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के दूसरे संस्करण में पहुंचे। अपनी टीम पंजाब रॉयल्स का मैच देखने और उसको सपोर्ट करने पहुंचे। सनी के पिता और अभिनेता धर्मेंद्र पंजाब की टीम के सह-मालिक हैं।
धर्मेद्र दूसरे संस्करण में अपनी टीम का पहला मैच देखने आने वाले थे, लेकिन तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वह नहीं आ सके। उनकी जगह उनके बेटे सनी ने मंगलवार को यहां के.डी. जाधव स्टेडियम में हुए मैच में देखने पहुंचे।
यह भी पढ़ें- प्रो रेस्लिंग लीग-2 : जयपुर निंजास ने पंजाब रॉयल्स को दी 5-2 से पटखनी
अपनी टीम का हौसला बढ़ाने पहुंचे सनी को हालांकि निराशा हाथ लगी, क्योंकि उनकी टीम को जयपुर निंजास ने मात दी। जयपुर ने पंजाब को 5-2 से हराया। मैच के दौरान सनी की मुलाकात गीता फोगाट और उनके पति पवन कुमार से हुई। गीता की छोटी बहन रितू फोगाट जयपुर टीम का हिस्सा हैं।
यह भी पढ़ें-गोल्ड मेडलिस्ट कृष्णा पूनिया ने दिखाया अपना दम, अकेले ही छुड़ा दिए बदमाशों के छक्के
गीता और उनके पिता महावीर सिंह फोगाट पर हाल ही में अभिनेता आमिर खान ने 'दंगल' फिल्म बनाई है, जो आजकल सिनेमाघरों में धूम मचा रही है।
Source : IANS