Advertisment

प्रो कबड्डी लीग: मिराज की दिल्ली ने लगाई हार की हैट्रिक, यु-मुंबा ने दी मात

मिराज एक बार फिर अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे और सिर्फ तीन अंक ही ले पाए। दिल्ली के लिए निलेश शिंदे ने सबसे ज्यादा पांच अंक हासिल किए।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
प्रो कबड्डी लीग: मिराज की दिल्ली ने लगाई हार की हैट्रिक, यु-मुंबा ने दी मात

दिल्ली की लगातार तीसरी हार

Advertisment

दुनिया के दिग्गज कबड्डी खिलाड़ी ईरान के मिराज शेख के नेतृत्व में खेल रही दबंग दिल्ली का प्रो कबड्डी लीग के सीजन-5 में खराब दौरा जारी है। शनिवार को उसे लीग के अपने चौथे मैच में यु-मुम्बा के हाथों लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। मनकापुर इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुम्बा की टीम ने दिल्ली को 36-22 से हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की है।

इससे पहले दिल्ली को पुनेरी पल्टन, गुजरात फॉर्च्यूजाएंट्स के हाथों हार मिली थी। चार मैचों में उसे इकलौती जीत जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ मिली थी।

मिराज एक बार फिर अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे और सिर्फ तीन अंक ही ले पाए। दिल्ली के लिए निलेश शिंदे ने सबसे ज्यादा पांच अंक हासिल किए। मुम्बा के लिए कप्तान अनूप कुमार और शब्बीर बापू ने सात-सात अंक लिए।

दिल्ली ने हालांकि मैच का पहला अंक हासिल किया। आर. श्रीराम ने सफल रेड मारते हुए दिल्ली का खाता खोला। अगले ही पल मुम्बा के काशिलिंग अदाके की रेड को असफल करते हुए दिल्ली ने स्कोर 2-0 कर लिया, लेकिन मुम्बा ने दो लगातार अंक लेकर स्कोर बराबर कर लिया। और फिर मुम्बा की टीम देखते-देखते दिल्ली पर हावी हो गई। मुम्बा ने 10-2 की बढ़त ले ली थी।

यह भी पढ़ें: IAAF वर्ल्ड चैम्पियनशिप: मोहम्मद फराह की 10,000 मीटर में बादशाहत कायम, नया रिकॉर्ड बनाने से चूके

यहां से दिल्ली वापसी नहीं कर पाई और हाफ टाइम में मुम्बा 14-8 की बढ़त के साथ गई।

दूसरे हाफ में दिल्ली अपने ऊपर दबाव को कम नहीं कर पाई और अंकों के अंतर को पाट नहीं पाई। इस हाफ में उसने 12 अंक अपने खाते में डाले, लेकिन मुम्बा ने 22 अंक हासिल किए।

रेड से मुम्बा की टीम ने 15 अंक लिए जबकि दिल्ली रेड से 10 अंक हासिल कर पाई। वहीं टैकल से मुम्बा ने 15 अंक लिए। दिल्ली के हिस्से टैकल से सिर्फ सात अंक आए। ऑल आउट से मुम्बा ने चार अंक लिए जबकि दिल्ली ऑल आउट से एक भी अंक हासिल नहीं कर पाई। मुम्बा के हिस्से दो अतिरिक्त अंक आए। वही मुंबई ने पांच अतिरिक्त अंक लिए।

यह भी पढ़ें: IAAF वर्ल्ड एथलेटिक्स: दुती चंद बाहर, 100 मीटर हीट में छठे स्थान पर रहीं

Source : IANS

Dabang Delhi pro kabaddi league 2017 U Mumba
Advertisment
Advertisment
Advertisment