पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना पहुंचे, 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा
अमेरिका में कानून बना 'वन बिग ब्यूटीफुल' बिल, राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में किए विधेयक पर हस्ताक्षर
अर्जेंटीना में भारतीय समुदाय उत्साहित, पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी
पटना में मशहूर उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, गांधी मैदान के पास दिया गया वारदात को अंजाम
भारत की मार के बाद पाकिस्तान का चीनी हथियारों से उठा भरोसा, अब इस देश से सुरक्षा की आस
Sambhal Road Accident: संभल में हादसे ने छीनी खुशियां, कार की टक्कर से दूल्हे समेत 5 की मौत, पसरा मातम
Kolkata Rape Case: लड़कियों को छेड़ना, हर बात पर गोली मारने की धमकी देना मनोजित के लिए था आम
IND vs ENG: एजबेस्टन में चला मियां मैजिक, 407 पर ऑलआउट इंग्लैंड, भारत के पास अभी भी है इतने रनों की बढ़त

प्रो कबड्डी लीग 2017: दूसरे मैच मेंयू-मुम्बा को पुनेरी पल्टन ने 33-21 से दी मात

प्रो कबड्डी लीग सीजन-5 के दूसरे मैच में शुक्रवार को पुनेरी पल्टन ने यू-मुम्बा को मात देते हुए लीग का विजयी आगाज किया है।

प्रो कबड्डी लीग सीजन-5 के दूसरे मैच में शुक्रवार को पुनेरी पल्टन ने यू-मुम्बा को मात देते हुए लीग का विजयी आगाज किया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
प्रो कबड्डी लीग 2017: दूसरे मैच मेंयू-मुम्बा को पुनेरी पल्टन ने 33-21 से दी मात

पुनेरी पल्टन ने यू-मुम्बा को दी मात (फोटो - ट्विटर)

प्रो कबड्डी लीग सीजन-5 के दूसरे मैच में शुक्रवार को पुनेरी पल्टन ने यू-मुम्बा को मात देते हुए लीग का विजयी आगाज किया है। पुनेरी पल्टन ने मुम्बा को गाचीबावली स्टेडियम में खेले गए मैच में 33-21 से मात दी।

Advertisment

मैच का पहला अंक मुम्बा ने हासिल किया, लेकिन फिर पल्टन ने पलटवार करते हुए उसे पूरे मैच में पीछे रखा। पल्टन ने जल्द ही पहले हाफ में 5-1 से बढ़त ले ली थी। मुम्बा की टीम ने इस अंतर को पाटने की कोशिश की, लेकिन असफल रही।

हाफ टाइम तक पल्टन ने 17-10 की बढ़त ले ली थी। मुम्बा की टीम ने दूसरे हाफ में वापसी करने की काफी कोशिशें की, लेकिन वह सफल नहीं रहीं। दूसरे हाफ में पुनेरी पल्टन पूरी तरह से मुम्बा पर हावी रही और अपने खाते में लगातार अंक जोड़ते हुए मैच जीत ले गई।

ये भी पढ़ें: भारत को श्रीलंका के खिलाफ 498 रनों की बढ़त, कप्तान कोहली 76 रन पर नाबाद 

पल्टन ने इस मैच में रेड से अपने खाते में 12 अंक जोड़े तो टैकल से 15 अंक जुटाए। उसने साथ ही चार ऑल आउट और दो अतिरिक्त अंक भी हासिल किए। वहीं मुम्बा ने रेड से 11 अंक हासिल किए और टैकल से सात अंकों का अपने खाते में इजाफा किया। उसके हिस्से ऑल आउट से एक भी अंक नहीं आया, लेकिन वह तीन अतिरिक्त अंक लेने में सफल रही।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने BCCI से पूछा- IPL के मीडिया राइट्स की नीलामी ई-ऑक्शन से क्यों नहीं होती

HIGHLIGHTS

  • पुनेरी पल्टन ने यू-मुम्बा को 33-21 से हराया
  • प्रो कबड्डी लीग के दूसरे ही मैच में मुंबई को मिली हार

Source : IANS

Pro Kabaddi 2017 Pro Kabaddi 2017 Schedule PuneriPaltan vs U Mumba
      
Advertisment