प्रो कबड्डी लीग 2017: अपने ही घर में हारी हरियाणा, पुणेरी पल्टन ने दी 38-22 से मात

हरियाणा स्टीलर्स को प्रो कबड्डी लीग के सीजन-5 में बुधवार को अपने घर में पुणेरी पल्टन के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
प्रो कबड्डी लीग 2017: अपने ही घर में हारी हरियाणा, पुणेरी पल्टन ने दी 38-22 से मात

हरिया

हरियाणा स्टीलर्स को प्रो कबड्डी लीग के सीजन-5 में बुधवार को अपने घर में पुणेरी पल्टन के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।

Advertisment

मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स में खेले गए मैच में पुणे ने हरियाणा को एकतरफा मुकाबले में 38-22 से मात दी।

पहले हाफ में मेजबान टीम ने पूरी तरह से पुणे के सामने घुटने टेक दिए थे, हालांकि दूसरे हाफ में उसने वापसी की कोशिश की, लेकिन पुणे ने उसे हमेशा रोके ही रखा। इस हाफ में मेजबान टीम ने पहले हाफ से ज्यादा अंक लिए, लेकिन वह जीत के लिए काफी साबित नहीं हो सके।

पुणे की जीत के हीरो दीपक हुड्डा और संदीप नरवाल रहे। दोनों ने क्रमश: 13 और आठ अंक लिए। हरियाणा के लिए दीपक कुमार ने 11 अंक लिए।

और पढ़ेंः प्रो कबड्डी लीग 2017: हरियाणा स्टीलर्स ने दिल्ली को तीन अंकों से दी मात

पहले हाफ में मोनू ने सफल रेड मारते हुए पुणे का खाता खोला, लेकिन दीपक कुमार ने तुरंत स्कोर बराबर कर दिया। यहां से पुणे ने लगातार अंक लिए और हरियाणा पीछे होती चली गई। 10वें मिनट तक पुणे ने 12-1 की बढ़त ले ली थी।

मेजबान टीम ने बाकी के बचे 10 मिनटों में कुछ अंक तो लिए, लेकिन अंकों के अंतर को कम करने के लिए वह काफी नहीं रहे। पहले हाफ की समाप्ति तक पुणे 18-6 से आगे थी।

दूसरे हाफ में मेजबान टीम ने पुणे की तुलना में तेजी से अंक जुटाए। उसने स्कोर एक समय 17-26 कर दिया था, लेकिन पहले हाफ में अंक न ले पाने की गलती का उसे खामियाजा भुगतना पड़ा और अंत में उसे हार ही मिली।

और पढ़ेंः Ind Vs Australia: क्या रविंद्र जडेजा को आराम देने वाली बात झूठी है?

Source : IANS

Puneri Paltan Haryana pro kabaddi league 2017 puneri paltan win haryana loss
      
Advertisment