कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ झेल रहीं साइड इफेक्ट्स, एक्ट्रेस को हुई ये दिक्कत
SCO Summit 2025: एससीओ समिट में शामिल होने के लिए चीन पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, उपराष्ट्रपति हान झेंग से की मुलाकात
Dpboss Kalyan Satta Matka Result 14 July: सावन के पहले सोमवार इन लोगों बरसी भोले बाबा की कृपा, बना डाला मालामाल
शुभांशु की आईएसएस से वापसी का काउंटडाउन शुरू, सावन के पहले सोमवार को परिवार ने की विशेष शिव पूजा
भारत और सऊदी अरब के बीच रसायन और उर्वरक क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा
Ahmedabad Air India Plane Crash: क्या होता है TCM, भीषण विमान हादसे में क्यों बताई जा रही अहम भूमिका
नाथू ला मार्ग से कैलाश मानसरोवर यात्रा: तीर्थयात्रियों ने की व्यवस्थाओं की तारीफ
'उदयपुर फाइल्स' विवाद: कांग्रेस नेता दानिश अली बोले- फिल्मों के जरिए नफरत फैला रही है भाजपा
IND vs ENG: क्या लॉर्ड्स टेस्ट जीतने की तैयारी में है टीम इंडिया? आंकड़े खुद दे रहे हैं इस बात की गवाही

प्रो कबड्डी लीग 2017: पुणेरी पल्टन ने दबंग दिल्ली को दी लगातार दूसरी मात

प्रो कबड्डी लीग के सीजन-5 में दबंग दिल्ली अपने घर में भी हार के सिलसिले को नहीं तोड़ पाई और शनिवार को उसे अपने घरेलू चरण में पुणेरी पल्टन के हाथों लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

प्रो कबड्डी लीग के सीजन-5 में दबंग दिल्ली अपने घर में भी हार के सिलसिले को नहीं तोड़ पाई और शनिवार को उसे अपने घरेलू चरण में पुणेरी पल्टन के हाथों लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
प्रो कबड्डी लीग 2017: पुणेरी पल्टन ने दबंग दिल्ली को दी लगातार दूसरी मात

पुणेरी पल्टन

प्रो कबड्डी लीग के सीजन-5 में दबंग दिल्ली अपने घर में भी हार के सिलसिले को नहीं तोड़ पाई और शनिवार को उसे अपने घरेलू चरण में पुणेरी पल्टन के हाथों लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

Advertisment

त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मैच में पुणे ने दिल्ली को 34-19 से मात दी।

दिल्ली एक बार फिर अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी और अंत में संघर्ष करने के बाद उसे हार ही मिली। कप्तान मिराज शेख ने उसके लिए सात अंक हासिल किए। वहीं पुणे के लिए कप्तान दीपक हुड्डा ने सुपर-10 मारा।

और पढ़ेंः प्रो कबड्डी लीग : रोमांचक मुकाबले में चार अंक से हारी जयपुर पिकं पैंथर्स

दिल्ली ने शुरुआत शानदार की थी और घरेलू दर्शकों के सामने पुणे पर दबाव बना लिया था। उसने पहले हाफ का अंत 14-8 की बढ़त के साथ किया। लेकिन दूसरे हाफ में पुणे ने शानदार वापसी की।

पुणे ने दूसरे हाफ में आते ही एक मिनट के अंदर पांच अंक ले लिए थे और मिराज को बाहर फेंक मेजबान टीम को कमजोर कर दिया था और राजेश मोंडल ने सफल रेड मारते हुए पुणे को 15-14 से आगे कर दिया।

दिल्ली को अबोफजल ने बराबरी पर ला दिया, लेकिन यहां से पुणे ने 12 अंक लेकर 27-15 की बढ़त ले ली थी। दिल्ली ने आखिरी बचे 10 मिनट में अंक लेने शुरू किए और जीतने के करीब आई हालांकि उसकी कोशिशों से सिर्फ हार का अंतर ही कम हो सका।

और पढ़ेंः प्रो कबड्डी लीग 2017: बंगाल ने बेंगलुरू को 33-29 से दी मात

Source : IANS

Dabang Delhi Puneri Paltan pro kabaddi league 2017 puneri paltan win
      
Advertisment