हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही : प्रियंका गांधी ने जताया दुख, कहा- मन बहुत व्यथित है
'आओ सनम, जाओ सनम' की तर्ज पर विपक्ष, बिहार में केजरीवाल के अकेले चुनाव लड़ने पर जीवेश मिश्रा
क्या पपीता खाने से जल्दी आ जाते हैं Periods? जानिए कुछ ऐसी बातें जो हर किसी को पता होनी चाहिए
जितेंद्र आव्हाड ने दी नितेश राणे को चुनौती, हिम्मत है तो भिंडी बाजार जाकर बोलें
क्या कल कुछ बड़ा होना वाला है...क्यों डरा रही बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी
गीता, जावेद और जायद : तीन चेहरे लेकिन हुनर सबका खास
डीजीसीए की फटकार के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इंजन रखरखाव में चूक स्वीकार की
अग्निमित्रा पॉल का ममता सरकार पर वार, कहा-बंगाल में दुष्कर्म एक महामारी की तरह फैल रहा
IND vs ENG: शुभमन गिल के सिर पर सन्न से लगी बॉल, टला बड़ा हादसा, वीडियो में देखें कैसे हुआ ऐसा

प्रो कबड्डी लीग: तमिल थलाइवाज को रौंदकर पटना पाइरेट्स ने हासिल की चौथी जीत

सीजन-5 में अब तक खेले गए सात मैचों में पटना की यह चौथी जीत है, वहीं सात मैच खेलने वाली थलाइवाज की यह चौथी हार है।

सीजन-5 में अब तक खेले गए सात मैचों में पटना की यह चौथी जीत है, वहीं सात मैच खेलने वाली थलाइवाज की यह चौथी हार है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
प्रो कबड्डी लीग: तमिल थलाइवाज को रौंदकर पटना पाइरेट्स ने हासिल की चौथी जीत

पटना पाइरेट्स (फाइल फोटो)

पटना पाइरेट्स ने शनिवार को प्रो-कबड्डी लीग-2017 के जोन-बी के एक मैच में तमिल थलाइवाज को 35-24 से हरा दिया।

Advertisment

सीजन-5 में अब तक खेले गए सात मैचों में पटना की यह चौथी जीत है, वहीं सात मैच खेलने वाली थलाइवाज की यह चौथी हार है।

पहली बारी में पटना के डुबकी किंग प्रदीप नरवाल को आउट कर बाहर करते हुए थलाइवाज ने अपना खाता खोला। इसका जवाब देते हुए पटना ने भी थलाइवाज की ओर से रेडर करने आए के. प्रपंजन को आउट करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर किया।

थलाइवाज ने अपना लक्ष्य साफ कर दिया था कि उसे जितना हो सके प्रदीप को मैट से बाहर रखना है, ताकि वह पटना पर अपना दबदबा बना सके। ऐस में थलाइवाज ने पटना पर 5-2 से बढ़त हासिल कर ली थी।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड चैम्पियनशिप: सायना नेहवाल की सेमीफाइनल में हार, ब्रॉन्ज मेडल से करना पड़ा संतोष

पहले हाफ की समाप्ति के लिए अंतिम नौ मिनट में आलम यह था कि प्रदीप की हर कोशिश को नाकाम करते हुए थलाइवाज आगे बढ़ रही थी और उसने 8-6 से बढ़त बना ली थी।

पटना ने हालांकि, अपना प्रयास जारी रखा और मोनू गोयाट की सफल रेड और अच्छे डिफेंस से स्कोर 8-8 से बराबर कर लिया।

मोनू ने सफल रेड मारकर मैट पर प्रदीप की वापसी करवाई। इसके बाद प्रदीप की रेड और अच्छे डिफेंस के दम पर पटना ने पहले हाफ की समाप्ति तक थलाइवाज को ऑलआउट करते हुए पहले हाफ में 16-9 से बढ़त बना ली।

मैच की शुरुआत में थलाइवाज के हाथ में नजर आई बाजी अब फिसलकर पटना के हाथों में जा पहुंची थी।

कप्तान अजय ठाकुर ने थलाइवाज को अच्छी शुरुआत दी और पटना के खिलाफ अंकों के अंतर को पाटते हुए स्कोर 13-18 किया।

लेकिन प्रदीप ने अगले ही पल सफल रेड मारकर फिर स्कोर में 21-13 कर दिया। पटना ने थलाइवाज के हर प्रयास पर पानी फेरते हुए अंतिम बचे 10 मिनटों में 23-16 से बढ़त हासिल कर ली।

यह भी पढ़ें: Ind Vs Sri Lanka: सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, अकिला धनंजय की फिरकी से निपटने की चुनौती

थलाइवाज के पाले में बचे तीन खिलाड़ियों को सुपर रेड से आउट कर मोनू ने पटना को 29-16 से बढ़त देकर मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया।

अंतिम बचे चार मिनट में पटना ने अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया था और थलाइवाज पर 32-20 की बढ़त ले ली थी। ऐसे में थलाइवाज के लिए मैच में वापसी करना ना के बराबर था।

पटना ने थलाइवाज के हर प्रयास को कमजोर करते हुए अंतिम बचे एक मिनट में शानदार तरीके से 34-21 से बढ़त बनाई। थलाइवाज के पास अपनी हार मानने के बजाए कोई और रास्ता नहीं बचा था।

पटना ने अंतिम 36 सेकेंड में अधिक कोशिश नहीं की और समय के गुजरने का इंतजार करते हुए थलाइवाज को 35-24 से मात दी।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी ओपन: राफेल नडाल और रोजर फेडरर के फैंस की बढ़ेगी धड़कन, पहली बार होगा कुछ ऐसा

HIGHLIGHTS

  • प्रो कबड्डी-2017 में सात मैच खेलने वाली थलाइवाज की यह चौथी हार
  • पटना की चौथी जीत, पहले हाफ तक थलाइवाज का रहा दबदबा लेकिन फिर पटना ने पलटी बाजी

Source : IANS

Pro Kabaddi League Patna Pirates Tamil Thalaivas
      
Advertisment