प्रो कबड्डी लीग 2017: पटना पाइरेट्स ने गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स को हराकर जीता तीसरी बार खिताब

फाइनल में इस जीत के साथ ही उसने खिताबी हैट्रिक लगा दी है। पटना ने तीसरे और चौथे सीजन का खिताब अपने नाम किया था।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
प्रो कबड्डी लीग 2017: पटना पाइरेट्स ने गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स को हराकर जीता तीसरी बार खिताब

पटना पाइरेट्स

पटना पाइरेट्स ने शनिवार को यहां के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में लीग की नई टीम गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स को 55-38 के अंतर से मात देते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 का खिताब अपने नाम कर लिया है।

Advertisment

फाइनल में इस जीत के साथ ही उसने खिताबी हैट्रिक लगा दी है। पटना ने तीसरे और चौथे सीजन का खिताब अपने नाम किया था।

पटना की जीत के हीरो एक बार फिर उसके कप्तान और स्टार रेडर प्रदीप नरवाल रहे। प्रदीप ने 24 रेड डाले और 19 में सफलता हासिल करते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया। प्रदीप के अलावा मोनू गोयत ने नौ अंक लिए।

गुजरात के लिए सचिन तंवर ने सबसे ज्यादा 11 अंक हासिल किए। गुजरात पहली बार लीग में खेल रही थी और अपने पहले सीजन में उसे अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को हैरान करते हुए फाइनल में जगह बनाई, लेकिन वह खिताब से एक कदम दूर रह गई।

और पढ़ेंः प्रो कबड्डी लीग: बंगाल को हरा पटना फाइनल में, गुजरात से होगा सामना

Source : IANS

pro kabaddi league 2017 patna pirates winner pro kabaddi league winner patna pirates win gujarat fortunegiants Patna Pirates
      
Advertisment