Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

प्रो-कबड्डी लीग : इंटरजोन मैच में बेंगलुरु ने पुणे को मात दी

मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स में खेले गए इस मैच में बेंगलुरु ने दूसरे हाफ में अच्छी वापसी कर पुणे को 24-20 से मात दी।

मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स में खेले गए इस मैच में बेंगलुरु ने दूसरे हाफ में अच्छी वापसी कर पुणे को 24-20 से मात दी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
प्रो-कबड्डी लीग : इंटरजोन मैच में बेंगलुरु ने पुणे को मात दी

बेंगलुरु बुल्स ने अपने अच्छे डिफेंस के दम पर वीवो प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 में रविवार को खेले गए इंटरजोन मैच में पुणेरी पल्टन को मात दी। मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स में खेले गए इस मैच में बेंगलुरु ने दूसरे हाफ में अच्छी वापसी कर पुणे को 24-20 से मात दी।

Advertisment

अच्छे डिफेंस और रेडिंग के दम पर अच्छी शुरूआत करने वाली पुणे टीम को बेंगलुरु ने अच्छी टक्कर दी और एक समय पर स्कोर 4-4 से बराबरी पर कर लिया। इसके बाद दोनों टीमों का मुकाबला टक्कर का ही रहा।

धर्मराज चेरालाथन की रेडिंग और अपने अच्छे डिफेंस से पुणे ने आगे बढ़ते हुए पहले हाफ तक बेंगलुरु पर 10-8 से बढ़त ले ली।

दूसरे हाफ के बाद बेंगलुरु ने खेल पर पकड़ मजबूत करते हुए पुणे को कमजोर करना शुरू किया। अपने डिफेंडर कुलदीप सिंह और महेंद्र सिंह के शानदार प्रदर्शन से टीम ने अपनी लय बनाए रखी।

आईसीसी रैंकिंग: जेम्स एंडरसन बने दुनिया के नंबर वन टेस्ट गेंदबाज, जडेजा को पछाड़ा

अजय कुमार और कप्तान रोहित के साथ सुनील जयपाल ने बेंगलुरु की रेडिंग की जिम्मेदारी संभाली और अंक हासिल करते हुए पुणे को 17-13 के अंतर से पीछे कर दिया।

कप्तान दीपक कुमार किसी तरह अपनी टीम को आगे करने की कोशिश में लगे हुए थे। इसी कोशिश के परिणामस्वरूप पुणे ने अंतिम बचे सात मिनट में पुणे को 15-20 के स्कोर पर ला खड़ा किया। हालांकि, अब भी बेंगलुरु के पास पांच अंकों की बढ़त थी।

यूएस ओपन : मरे-हिंगिस ने जीता मिश्रित युगल खिताब

अगले दो मिनट में दोनों टीमों में से किसी के पास एक अंक भी नहीं आया। यहां अजय कुमार की रेड को असफल करते हुए पुणे ने एक अंक लिया। हालांकि, बेंगलुरु ने भी अपनी अच्छी कोशिश जारी रखी और पांच अंकों के अंतर को बरकरार रखते हुए पुणे को 22-16 से पीछे किया।

बेंगलुरु की टीम भले ही अच्छी रेड न मार पा रही हो, लेकिन अपने अच्छे डिफेंस से वह पुणे पर अपनी पकड़ को बनाए हुए थी। इसी मजबूती के साथ आगे बढ़ते हुए बेंगलुरु ने पुणे को पछाड़ा और पहले इंटरजोन मैच में 24-20 से जीत हासिल की।

यूएस ओपन: स्टीफंस ने मेडिसन कीज को फाइनल में हराकर जीता खिताब

Source : IANS

Bengaluru Bulls Puneri Paltan pro kabaddi league 2017
      
Advertisment