छह बार की विश्व चैंपियन एम सी मैरी कॉम, अनंत प्रह्लाद और नीरज स्वामी ने इंडोनेशिया में जारी 23वीं प्रेसीडेंट्स कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट के अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. मैरी कॉम ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया की एप्रिल फ्रैंक को करारी शिकस्त देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. मई में इंडिया ओपन में स्वर्ण पदक जीतने वाली मैरी कॉम ने टूर्नामेंट के 51 किलोग्राम भार वर्ग में फ्रैंक को 5-0 से शिकस्त दी.
ये भी पढ़ें- IND-A vs WI-A: अनाधिकारिक टेस्ट में नदीम ने चटकाए 10 विकेट, भारत जीता
मैरी कॉम ने स्वर्ण पदक जीतने के बाद ट्विटर पर लिखा, "प्रेसिडेंट कप इंडोनेशिया में यह गोल्ड मेडल मेरे लिए और देश के लिए है. जीतने का मतलब है कि आपने औरों से अधिक मेहनत की है. मैं कोच और सपोर्टिंग स्टाफ को धन्यवाद देती हूं." मैरी कॉम के अलावा नीरज स्वामी ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया. नीरज ने 49 किग्रा वर्ग के फाइनल में फिलिपिंस के एस मकादो जूनियर को 4-1 से मात दी. नीरज के करियर का यह पहला पदक है.
ये भी पढ़ें- मिकी आर्थर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच पद पर नहीं देखना चाहता ये दिग्गज, कही ये बड़ी बात
इसके अलावा अनंत प्रहलाद भी स्वर्ण पर कब्जा करने में सफल रहे. अनंत ने 52 किग्रा वर्ग के फाइनल में अफगानिस्तान के एस रहमानी को 5-0 से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने स्वर्ण पदक जीतने पर मैरी कॉम को ट्विटर पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "डियर मैरी कॉम, आप भारत की गौरव हैं. प्रेसिडेंट कप इंडोनेशिया में भारत के लिए स्वर्ण पदक जितने के लिए बधाई."
Source : भाषा