logo-image

भारत की गोल्डन गर्ल हिमा दास के प्रदर्शन पर खुश है देश, पीएम मोदी समेत इन दिग्गजों ने दी बधाई

हिमा दास (Hima Das) ने शनिवार को चेकगणराज्य में नोवे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रां प्री में महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया.

Updated on: 22 Jul 2019, 11:20 AM

नई दिल्ली:

भारत की गोल्डन गर्ल हिमा दास (Hima Das) ने पिछले 19 दिनों में 5वां गोल्ड मेडल जीत कर देश के सम्मान को दुनिया भर में बढ़ा दिया है. शनिवार को चेक गणराज्य में 400 मीटर दौड़ में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए हिमा दास (Hima Das) ने 52.09 सेंकेंड में जीत का परचम लहराया और देश के लिए गोल्ड मेडल जीता. हिमा दास (Hima Das) का पिछले 19 दिनों में 5वां गोल्ड मेडल था. हिमा दास (Hima Das) की इस जीत के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) ने भारत की गोल्डन गर्ल हिमा दास (Hima Das) को बधाई दी है.

हिमा दास (Hima Das) ने शनिवार को चेकगणराज्य में नोवे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रां प्री में महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया.

और पढ़ें: साथियान, अर्चना की जोड़ी ने राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस में जीता स्वर्ण

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने ट्विटर पर हिमा दास (Hima Das) को बधाई देते हुए कहा, 'तीन सप्ताह के भीतर पांचवां स्वर्ण पदक जीतने पर हिमा दास (Hima Das) को बधाई. आप अद्भुत हैं. यही प्रदर्शन दोहराती रहें और हमें आशा है कि 2020 ओलंपिक में देश का नाम ऊंचा करें.'

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लिखा, 'भारत को हिमा दास (Hima Das) की पिछले कुछ दिनों की उपलब्धियों पर बहुत गर्व है. हर कोई इस बात से बहुत खुश है कि उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में पांच पदक जीते. उनको बधाई और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.'

और पढ़ें: ऋषभ पंत को लेकर एमएमके प्रसाद ने बताया ड्रीम प्लान, धोनी के संन्यास पर कही बड़ी बात

हिमा दास (Hima Das) के अद्वितीय प्रदर्शन पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने लिखा, 'जिस तरह से आप पिछले 19 दिनों से यूरोपीय सर्किट में दौड़ रहे हैं. जीत के प्रति आपकी भूख और दृढ़ता, युवाओं के लिए प्रेरणा है. पांच पदक के लिए आपको बधाई. भविष्य के लिए शुभकामनाएं.'

वहीं बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan) ने लिखा, 'बधाई, बधाई, बधाई. जय हिंद. गर्व हम सबको आप पे हिमा दास (Hima Das) जी, आपने भारत का नाम स्वर्ण अक्षरों से लिख दिया.'

वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही भारतीय टीम के लिए मुख्य विकेटकीपर चुने गए ऋषभ पंत ने भी हिमा दास को बधाई दी और ट्वीट किया,'हिमा दास! आप देश के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. भारत की गोल्डन गर्ल आपको सलाम.'

और पढ़ें: जिम्बाब्वे के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट पर भी ICC लगा सकता है बैन, जानें क्या है कारण

बता दें कि हिमा दास (Hima Das) का यह इस महीने में कुल पांचवां स्वर्ण पदक है. इससे पहले वे दो जुलाई को यूरोप में, सात जुलाई को कुंटो एथलेटिक्स मीट में, 13 जुलाई को चेक गणराज्य में ही और 17 जुलाई को टाबोर ग्रां प्री में अलग-अलग स्पर्धाओं में स्वर्ण जीत चुकी हैं.