PBL 3 : चोट के बाद सायना की विजयी वापसी, अवध वॉरियर्स ने नॉर्थ ईस्टर्न को दी मात

सायना की जीत की बदौलत अवध वॉरियर्स ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में शनिवार को नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स पर जीत हासिल की।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
PBL 3 : चोट के बाद सायना की विजयी वापसी, अवध वॉरियर्स ने नॉर्थ ईस्टर्न को दी मात

चोट के बाद सायना की विजयी वापसी

स्टार महिला शटलर सायना नेहवाल ने शनिवार को चोट के बाद कोर्ट पर विजयी वापसी करते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। सायना की जीत की बदौलत अवध वॉरियर्स ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में शनिवार को नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स पर जीत हासिल की।

Advertisment

ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता सायना ने तीन गेम तक चले बेहद रोमांचक मैच में नार्थ ईस्टर्न की मिशेल ली को 6-15, 15-13, 15-13 से मात दी। इस जीत के बाद सायना ने बेहद जोरदार तरीके से जश्न मनाया।

हालांकि सायना अपना पहला गेम आसानी से हार गई थीं, लेकिन आखिरी के दो गेम जीतते हुए उन्होंने अपनी टीम को 4-0 की अजेय बढ़त दिलाई।

यह भी पढ़ें : आईएसएल-4 : परेरा की हैट्रिक से पुणे ने नार्थईस्ट को दी करारी शिकस्त, 5-0 से हराया

पहला गेम 6-15 से हारने के बाद दूसरे गेम में सायना ने ली को कड़ी चुनौती दी। उन्होंने 2-0 से शुरुआत की और फिर 8-7 की बढ़त ले ली जिसे 15-13 तक पहुंचा गेम अपने नाम कर मैच तीसरे गेम में ले गईं। 

चोट के कारण पीबीएल के उद्घाटन मुकाबले में सायना नेहवाल कोर्ट पर नहीं खेल पाई थी।

गौरतलब है कि पीबीएल में हर टीम का एक मैच ट्रम्प मैच होता है। ट्रम्प मैच जीतने वाली टीम को दो अंक मिलते हैं जबकि अगर टीम अपना ट्रम्प मैच हार जाती है तो एक नकारात्मक अंक मिलता है। 

इस मैच के बाद पुरुष युगल में भारत के पारुपल्ली कश्यप वॉरियर्स की तरफ से और भारत के ही अजय जयराम नार्थ ईस्टर्न की तरफ से कोर्ट पर उतरे। जहां कश्यप ने जयराम को 15-9, 15-12 से मात देते हुए जीत हासिल की और अपनी टीम के खाते में एक अंक डालते हुए उसे 3-0 से आगे कर दिया।

(IANS इनपुटस के साथ)

 यह भी पढ़ें : विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में विश्वनाथन आनंद ने जीता कांस्य पदक

Source : News Nation Bureau

Premier Badminton League Saina Nehwal PBL
      
Advertisment