पीबीएल सीजन-3: बैडमिंटन नीलामी में प्रणॉय की लगी सबसे महंगी 62 लाख रुपये की बोली

वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) सीजन-3 की नीलामी सोमवार को हुई, जिसमें भारत के पुरुष खिलाड़ी एचएस प्रणॉय ने सबसे अधिक 62 लाख रुपये की बोली हासिल की।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
पीबीएल सीजन-3: बैडमिंटन नीलामी में प्रणॉय की लगी सबसे महंगी 62 लाख रुपये की बोली

एचएस प्रणॉय (फाइल फोटो)

वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) सीजन-3 की नीलामी सोमवार को हुई, जिसमें भारत के पुरुष खिलाड़ी एचएस प्रणॉय ने सबसे अधिक 62 लाख रुपये की बोली हासिल की। जबकि भारत के नम्बर-1 पुरुष एकल खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत के लिए 56.1 लाख रुपये की बोली लगी।

Advertisment

प्रणॉय को अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स ने अपने साथ जोड़ा जबकि श्रीकांत इस साल अवध वॉरियर्स के लिए खेलते दिखेंगे।

उभरते हुए बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा को मुम्बई रॉकेट्स ने 52 लाख रुपये में खरीदा जबकि अजय जयराम को नार्थ ईस्ट वॉरियर्स ने 45 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। एक टीम को नीलामी के दौरान टीम तैयार करने के लिए 2.12 करोड़ रुपये खर्च करने थे और किसी एक खिलाड़ी के लिए टीमें अधिकतम 72 लाख रुपये की बोली लगा सकती थी।

देश की सबसे चमकदार महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु को चेन्नई स्मैशर्स ने 48.75 लाख में रिटेन किया और ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल को अवध वारियर्स ने 41.2 लाख रुपये में अपने साथ बनाए रखने का फैसला किया। दोनों दिग्गज बीते सीजन में भी इन्हीं टीमों के लिए खेली थीं।

और पढ़ेंः फुटबाल : विश्व कप क्वालीफायर में जर्मनी ने अजरबेजान को दी मात

ओलम्पिक चैम्पियन कैरोलिना मारिन, वर्ल्ड नम्बर-1 ताइवान की ताए जू यिंग और कोरिया की सुंग जी ह्यून के रहते तीसरे सीजन में महिला खिलाड़ियों का स्तर देखते ही बनता है।

विदेशी स्टार में चीन के तियान होवेई को दिल्ली एसर्स ने 58 लाख रुपये में अपने साथ किया। इंग्लैंड के क्रिस एडकॉक को चेन्नई स्मैशर्स ने 54 लाख में, ताए जू यिंग को अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स ने 52 लाख रुपये में, वांग जू वेई को नार्थ ईस्ट वारियर्स ने 52 लाख रुपये में, वर्ल्ड नम्बर-1 डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को बेंगलुरू ब्लास्टर्स ने 50 लाख रुपये में, कोरिया के सोन वान हो को मुम्बई रॉकेट्स ने 50 लाख रुपये में, कोरिया के ली योंग देई को मुम्बई राकेट्स ने 48 लाख रुपये में खरीदा।

दिसम्बर में शुरू हो रहे पीबीएल के तीसरे सीजन में इस साल आठ टीमें हिस्सा लेंगी और प्रत्येक टीम में 10 खिलाड़ी शामिल होंगे। 10 खिलाड़ियों की टीम बनाने के लिए प्रत्येक फ्रेंचाइजी को 2.12 करोड़ रुपये का पर्स मिला था। इन टीमें में से अधिकांश ने अपनी रकम खर्च कर दी लेकिन हैदराबाद और नार्थ ईस्ट टीमों के पास अब भी 19-19 लाख रुपये शेष हैं।

पीबीएल-3 का आयोजन 22 दिसम्बर, 2017 से 14 जनवरी, 2018 तक होगा। हर टीम लीग स्तर पर पांच मुकाबले खेलेगी। प्लेइंग शिड्यूल ड्रॉ के माध्यम से तय होगा और हर टाई में पांच मैच होंगे। इनमें दो पुरुष एकल, एक महिला एकल, एक पुरुष युगल और एक मिश्रित युगल। मैच 15 प्वाइंट फारमेट पर होंगे औ्र प्रत्येक मैच में तीन गेम होंगे।

24 दिनों तक चलने वाली इस सील में आठ टीमें-दिल्ली एसर्स, मुम्बई रॉकेट्स, बेंगलुरू ब्लास्टर्स, चेन्नई स्मैशर्स, हैदराबाद हंटर्स, नार्थ ईस्टर्न वॉरियर्स, अहमदाबाद स्पैश मास्टर्स औ्र अवध वॉरियर्स एक्शन में दिखेंगे। पीबीएल सीजन-3 का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी।

और पढ़ेंः फीफा अंडर 17 विश्व कप: इतिहास रच कर भी कोलंबिया से हारा भारत

Source : IANS

PBL Auction Premier Badminton League Kidambi Srikant Hs Pranoy
      
Advertisment