Advertisment

प्रांडेली ने वालेंसिया के कोच पद से दिया इस्तीफा

इटली के सीसारे प्रांडेली ने स्पेन के फुटबाल क्लब वालेंसिया के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने करीब तीन महीने पहले ही यह पद संभाला था।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
प्रांडेली ने वालेंसिया के कोच पद से दिया इस्तीफा
Advertisment

इटली के सीसारे प्रांडेली ने स्पेन के फुटबाल क्लब वालेंसिया के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने करीब तीन महीने पहले ही यह पद संभाला था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रांडेली को क्लब ने सूचित किया था कि शीतकालीन स्थानांतरण सत्र के दौरान उनके द्वारा सुझाए गए पांच खिलाड़ियों के साथ करार नहीं कर सकता। इसके बाद प्रांडेली ने शुक्रवार को इस्तीफा देने का फैसला किया।

वालेंसिया इस समय बीबीवीए प्राइमेरा लीग में 12 अंकों के साथ 15वें स्थान पर है। क्लब ने कहा है कि प्रांडेली के स्थान पर वोरो गोंजालेज को टीम की जिम्मेदारी दी जाएगी जो टीम के स्टाफ में शामिल हैं। उन्होंने इससे पहले भी टीम की जिम्मेदारी संभाली है। सत्र की शुरुआत में पैको अयेस्टारान के निकाले जाने के बाद वोरो ने टीम की जिम्मेदारी संभाली थी।

Source : IANS

Prandelli Valencia
Advertisment
Advertisment
Advertisment