सक्षम यादव ने भी दम तोड़ा, पावरलिफ्टिंग के 5 राष्ट्रीय खि‍लाड़ि‍यों की मौत, 1 की हालत गंभीर

दिल्ली-पानीपत हाईवे पर सिंधु बॉर्डर के पास आज सुबह चार बजे घने कोहरे के कारण हुए हादसे में पावर लिफ्टिंग चैंपियन सक्षम यादव समेत 5 खिलाड़ियों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

दिल्ली-पानीपत हाईवे पर सिंधु बॉर्डर के पास आज सुबह चार बजे घने कोहरे के कारण हुए हादसे में पावर लिफ्टिंग चैंपियन सक्षम यादव समेत 5 खिलाड़ियों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
सक्षम यादव ने भी दम तोड़ा, पावरलिफ्टिंग के 5 राष्ट्रीय खि‍लाड़ि‍यों की मौत, 1 की हालत गंभीर

सक्षम यादव (फाइल फोटो)

दिल्ली-पानीपत हाईवे पर सिंधु बॉर्डर के पास आज सुबह चार बजे घने कोहरे के कारण हुए हादसे में पावर लिफ्टिंग चैंपियन सक्षम यादव समेत 5 खिलाड़ियों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

Advertisment

पुलिस ने बताया कि हादसा उत्तर-पश्चिम दिल्ली में अलीपुर थाने के सिंघू सीमा के नजदीक हुआ है। पुलिस के मुताबिक, चालक तेज रफ्तार के कारण कार पर नियंत्रण खो बैठा जो पहले डिवाइडर से टकराई और फिर खंभे से भिड़ गई।

इस हादसे में घायल खिलाड़ी सक्षम यादव ने भी रविवार को दम तोड़ दिया। सक्षम दिल्ली के नांगलोई के रहने वाले थे।

सक्षम यादव को दिल्ली के शालीमार बाग में स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रोहिणी के पुलिस उपायुक्त रजनीश गुप्ता ने बताया कि मृतकों की पहचान टिकमचंद, सौरभ, अक्षय और हरीश राय के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, एक नेशनल प्लेयर रोहित की हालत गंभीर है। शनिवार को उसका बर्थडे था और सभी दोस्त सेलिब्रेशन के लिए रात को अपने घरों से निकले थे। कार के अंदर शराब की बोतलें मिली हैं। हालांकि, जांच की जा रही है कि कार में सवार किसी प्लेयर ने शराब पी थी या नहीं।

और पढ़ेंः सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा को प्रपोज और धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, कोलकाता से अरेस्ट हुआ आरोपी

Source : News Nation Bureau

delhi Road Accident world champion Sindhu Border Power Lifting saksham yadav killed saksham yadav died five players dead
      
Advertisment