दुती चंद के समलैंगिक रिश्ते पर इस कॉमेडियन होस्ट ने किया ट्वीट, कही यह बड़ी बात

दुती चंद (Duti Chand) भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने खुले तौर पर माना है कि वह समलैंगिक हैं. दुती चंद (Duti Chand) ने बताया था कि वह अपने गृहनगर की ही एक लड़की के साथ संबंध में हैं.

दुती चंद (Duti Chand) भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने खुले तौर पर माना है कि वह समलैंगिक हैं. दुती चंद (Duti Chand) ने बताया था कि वह अपने गृहनगर की ही एक लड़की के साथ संबंध में हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
दुती चंद के समलैंगिक रिश्ते पर इस कॉमेडियन होस्ट ने किया ट्वीट, कही यह बड़ी बात

दुती चंद के समलैंगिक रिश्ते पर इस कॉमेडियन होस्ट ने किया ट्वीट

समलैंगिकता की पक्षधर मशहूर टीवी होस्ट एलेन दे जेनेरेस ने कहा है कि उन्हें भारत की दुती चंद (Duti Chand) पर समलैंगिता को स्वीकार करने पर गर्व है. दुती चंद (Duti Chand) ने हाल ही में बताया था कि वह समलैंगिक हैं. दुती चंद (Duti Chand) भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने खुले तौर पर माना है कि वह समलैंगिक हैं. दुती चंद (Duti Chand) ने बताया था कि वह अपने गृहनगर की ही एक लड़की के साथ संबंध में हैं. 

Advertisment

दुती चंद (Duti Chand) की तारीफ करते हुए एलेन ने ट्वीट किया, 'वह 100 मीटर में रिकार्ड धारक हैं और साथ ही भारत में समलैंगिकता को स्वीकार करने वाली पहली खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि वह इस बात को जानती होंगी कि दुनिया में पहले और दूसरे स्थान पर रहने के क्या मायने होते हैं. मुझे उन पर गर्व है.'

और पढ़ें: AFG vs IRE: शहजाद के शतक से जीता अफगानिस्तान, गुलबदीन ने लगाया विकेटों का छक्का

पिछले साल सितंबर में सर्वोच्च न्यायालय ने भारत में समलैंगिकता को हरी झंडी दी थी. 

दुती चंद (Duti Chand) ने कहा था, 'जब सर्वोच्च न्यायालय ने धारा 377 पर अपना फैसला सुनाया तब हमने फैसला किया कि अब एक साथ जिंदगी बिताने में किसी प्रकार का खतरा नहीं है. हमने निर्णय लिया कि हम शादी करेंगे और खुद का एक छोटा सा परिवार बसाएंगे.'

और पढ़ें:  समलैंगिक विवाद पर दुती चंद ने किया खुलासा, बड़ी बहन पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप 

दुती चंद (Duti Chand) ने कहा, 'वह मेरे शहर की ही है और उसे भी खेल पसंद है. उसने मेरे बारे में पढ़ा कि मुझे खेल में अपना करियर बनाने के लिए कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और मुझसे कहा कि वह मेरी कहानी से प्रेरित हुई है. इस तरह से हमारी मुलाकात हुई.'

Source : IANS

LGBTQ rights Dutee Chand Gay LGBTQ movement LGBTQ+ का मतलब Sprinter Dutee Chand Homosexual relationships Ellen DeGeneres Dutee Chand Tweet Ellen DeGeneres Dutee Chand Gay Lgbtq Community Ellen DeGeneres Dutee Chand Dutee Chand Ellen DeGeneres the ellen
Advertisment