साइन नेहवाल और पीवी सिंधु
रियो ओलम्पिक की 'सिल्वर गर्ल' पीवी. सिंधु वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। जापान की नोजोमी ओकुहारा ने ग्लास्गो में खेले गए बेहद कड़े फाइनल मुकाबले में सिंधु को 21-19, 20-22, 22-20 से मात दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पी वी सिंधु के प्रदर्शन की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'पी वी सिंधु आपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में आपके खेल से हमें आप पर गर्व हैं। बधाई हो।'
Well played @Pvsindhu1! We are proud of your game at the @2017BWC finals. Congratulations.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 27, 2017
भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने भी विश्व चैंपियनशिप में अपना तीसरा पदक जीतने पर सिंधु को बधाई दी। उन्होंने लिखा, 5 रविवार पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हमें टीवी स्क्रीन से चिपकाए रखा और आज सिंधु ने। महिलाओं ने भारत का मान बढ़ाया है।
सहवाग ने उन्होंने ट्वीट किया, 'पुसारला वेंकेट सिंधु- नाम याद कर लें। पूरी पीढ़ी के लिए आप आदर्श हैं, 22 वर्ष की आयु में यह उपलब्धि। भारत को आप पर गर्व है। सबसे शानदार फाइनल।'
5 Sunday's ago the Indian Women's cricket team made us hook on to our TV screens & today #Sindhu .Women,the pride of India.Proud to see this pic.twitter.com/bKfp0s2wio
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 27, 2017
क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने ट्वीट किया, 'सिंधु आप प्रेरणास्रोत हैं। बैडमिंटन कौशल का ऐसा प्रदर्शन देखना यादगार रहेगा।' कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सिंधु की तारीफ में ट्वीट कर कहा, 'सिंधु आपने शानदार खेला, देश को आप पर गर्व है. शुभकामनाएं।'
You are an inspiration @Pvsindhu1 .What an epic display of badminton skills that was. Privileged to watch.
Thank you #Sindhu— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) August 27, 2017
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने पोडियम पर सिंधु और साइना नेहवाल की एक तस्वीर को ट्वीट करते हुये लिखा, 'पोडियम पर हमारे दो चैंपियंस देखना बहुत गर्व की बात है।'
Watching two of our Champions on the Podium is such a proud feeling!!#BWC2017 🇮🇳🥉🇮🇳🥈 pic.twitter.com/DDs5odSbgt
— Leander Paes (@Leander) August 27, 2017
और पढ़ेंः पी.वी. सिंधु और सायना नेहवाल को नगद पुरस्कार देगी बीएआई, विश्व चैंपियनशिप में जीता पदक
Source : News Nation Bureau