Advertisment

पीएम नरेंद्र मोदी, सहवाग, लिएंडर पेस ने पीवी सिंधु को ट्विटर पर दी बधाई

रियो ओलम्पिक की 'सिल्वर गर्ल' पीवी. सिंधु वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
पीएम नरेंद्र मोदी, सहवाग, लिएंडर पेस ने पीवी सिंधु को ट्विटर पर दी बधाई

साइन नेहवाल और पीवी सिंधु

Advertisment

रियो ओलम्पिक की 'सिल्वर गर्ल' पीवी. सिंधु वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। जापान की नोजोमी ओकुहारा ने ग्लास्गो में खेले गए बेहद कड़े फाइनल मुकाबले में सिंधु को 21-19, 20-22, 22-20 से मात दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पी वी सिंधु के प्रदर्शन की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'पी वी सिंधु आपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में आपके खेल से हमें आप पर गर्व हैं। बधाई हो।'

भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने भी विश्व चैंपियनशिप में अपना तीसरा पदक जीतने पर सिंधु को बधाई दी। उन्होंने लिखा, 5 रविवार पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हमें टीवी स्क्रीन से चिपकाए रखा और आज सिंधु ने। महिलाओं ने भारत का मान बढ़ाया है।

सहवाग ने उन्होंने ट्वीट किया, 'पुसारला वेंकेट सिंधु- नाम याद कर लें। पूरी पीढ़ी के लिए आप आदर्श हैं, 22 वर्ष की आयु में यह उपलब्धि। भारत को आप पर गर्व है। सबसे शानदार फाइनल।'

क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने ट्वीट किया, 'सिंधु आप प्रेरणास्रोत हैं। बैडमिंटन कौशल का ऐसा प्रदर्शन देखना यादगार रहेगा।' कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सिंधु की तारीफ में ट्वीट कर कहा, 'सिंधु आपने शानदार खेला, देश को आप पर गर्व है. शुभकामनाएं।'

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने पोडियम पर सिंधु और साइना नेहवाल की एक तस्वीर को ट्वीट करते हुये लिखा, 'पोडियम पर हमारे दो चैंपियंस देखना बहुत गर्व की बात है।'

Source : News Nation Bureau

mohammad kaif wish on twitter leander paes Virendra Sehwag PV Sindhu PM Narendra Modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment