मैरी कॉम के जीत से गौरवान्वित हुआ देश, पीएम मोदी समेत तमाम हस्तियों ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में रिकॉर्ड छठा खिताब जीतने पर दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम को शनिवार को बधाई दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में रिकॉर्ड छठा खिताब जीतने पर दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम को शनिवार को बधाई दी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
मैरी कॉम के जीत से गौरवान्वित हुआ देश, पीएम मोदी समेत तमाम हस्तियों ने दी बधाई

मैरी कॉम के जीत से गौरवान्वित हुआ देश, PM मोदी समेत तमाम लोगों दी बधाई (सौ. ट्विटर)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में रिकॉर्ड छठा खिताब जीतने पर दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम को शनिवार को बधाई दी. 35 साल की मैरी कॉम ने यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव हॉल में जारी 10वीं आईबा महिला विश्व चैम्पियनशिप के 48 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में यूक्रेन की हना ओखोटा को 5-0 से मात देकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.

Advertisment

मोदी ने ट्विटर पर मैरी कॉम को बधाई देते हुए लिखा, 'महिलाओं की विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने पर मैरी कॉम को बधाई. मैरी ने कड़ी मेहनत के साथ इस खेल में अपने करियर को आगे बढ़ाया और विश्व स्तर पर उत्कृष्टता हासिल की है. उनकी यह सफलता सभी के लिए बेहद प्रेरणादायक है. उनकी जीत वास्तव में बेहद खास है.'

और पढ़ें : Women World boxing Championship: मैरी कॉम ने रचा इतिहास, छठी बार बनीं वर्ल्ड चैंपियन

मोदी के अलावा असम के मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मैरी कॉम को बधाई देते हुए कहा, 'रिकॉर्ड छठी बार विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीतने पर दिग्गज मुक्केबाज मैरी कॉम को ढेर सारी बधाई.'

इनके अलावा बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल और पेशेवर मुक्केबाज विजेन्दर सिंह ने भी मैरी कॉम को बधाई दी है.

यह मैरी कॉम का विश्व चैम्पियनशिप में छठा स्वर्ण और कुल सातवां पदक है. मैरी कॉम विश्व चैम्पियनशिप में छह स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला मुक्केबाज बन गई हैं.

Source : IANS

Mary Kom PM modi PM Narendra Modi World boxer Championships
Advertisment