हॉकी मैच के दौरान आपस में भिड़े दोनों टीमों के खिलाड़ी, जमकर चले लात-घूंसे

खिलाड़ियों के बीच झगड़े के बाद दोनों टीमों को टूर्नामेंट में भाग लेने से प्रतिबंधित करने का फैसला किया गया है. पंजाब पुलिस को चार साल के लिए जबकि पीएनबी को दो साल के प्रतिबंधित किया गया है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
हॉकी मैच के दौरान आपस में भिड़े दोनों टीमों के खिलाड़ी, जमकर चले लात-घूंसे

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज स्टेट ब्यूरो)

पंजाब पुलिस और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के खिलाड़ियों ने 56वें नेहरू हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल के दौरान सोमवार को यहां मैदान पर ही आपस में मारपीट की जिसके बाद आयोजकों ने दोनों टीमों पर प्रतिबंध लगा दिया. राष्ट्रीय महासंघ हॉकी इंडिया ने इस पर टूर्नामेंट के आयोजकों से विस्तृत रिपोर्ट देने के लिये कहा है. झगड़ा उस समय शुरू हुआ जब दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर थी और गेंद पंजाब पुलिस के सर्कल में पीएनबी के पास थी. खिलाड़ियों ने टर्फ पर ही एक दूसरे पर घूंसे जड़े और हॉकी स्टिक से मारपीट की.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: तीसरे दिन ही खत्म हुआ था मैच, अब चौथे और पांचवें दिन के टिकटों के पैसे वापस करेगा सीएबी

इसके बाद टूर्नामेंट के अधिकारी बीच बचाव करने के लिये गये. खेल कुछ देर तक रुका रहा जिसके बाद दोनों टीमों के आठ-आठ खिलाड़ियों के साथ मैच आगे शुरू हुआ. दोनों टीमों के तीन . तीन खिलाड़ियों को लाल कार्ड दिखाया गया. इसके अलावा पंजाब पुलिस के मैनेजर को भी अपने खिलाड़ियों को उकसाने के लिये लाल कार्ड मिला. पीएनबी ने आखिर में यह मैच 6-3 से जीता. इस घटना से आहत जवाहरलाल नेहरू हॉकी टूर्नामेंट सोसायटी की प्रबंध समिति ने दोनों टीमों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टैक्सी ड्राइवर ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों से नहीं लिए किराए के पैसे, और फिर...

टूर्नामेंट के आयोजकों ने बयान में कहा, ‘‘दोनों टीमों को टूर्नामेंट में भाग लेने से प्रतिबंधित करने का फैसला किया गया है. पंजाब पुलिस को चार साल के लिये जबकि पीएनबी को दो साल के प्रतिबंधित किया गया है.’’ आयोजकों ने आगे कहा कि वे दोनों टीमों के प्रबंधन से दोषी खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिये कहेंगे. हॉकी इंडिया ने इस घटना को गंभीरता से लिया और टूर्नामेंट के निदेशक महेश कुमार से विस्तृत रिपोर्ट देने के लिये कहा है.

ये भी पढ़ें- NZ vs ENG: मैच के दौरान दर्शक ने जोफ्रा आर्चर पर की नस्लीय टिप्पणी, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड करेगा जांच

हॉकी इंडिया की सीईओ इलेना नोर्मन ने कहा, ‘‘हम टूर्नामेंट के अधिकारियों से आधिकारिक रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. इसके आधार पर हॉकी इंडिया जरूरी कार्रवाई करेगा.’’ टूर्नामेंट के निदेशक से संपर्क करने की सभी कोशिश नाकाम साबित हुई. भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने भी हॉकी इंडिया से इस घटना में शामिल खिलाड़ियों और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिये कहा है.

ये भी पढ़ें- NZ vs ENG: हेमिल्टन टेस्ट से बाहर हो सकते हैं तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

बत्रा अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के प्रमुख भी हैं. घटना से नाराज बत्रा ने कहा, ‘‘इस तरह की गैरजिम्मेदाराना टीम और उनके लापरवाह प्रबंधन, इस तरह के खिलाड़ी और कमजोर और रीढ़विहीन आयोजन समिति खेल का नाम खराब करते हैं और उसकी प्रतिष्ठा को धूमिल करते हैं. मैं हॉकी इंडिया से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं.’’

Source : Bhasha

Sports News Punjab Police Hockey Team PNB Hockey Team Nehru Hockey Tournament Punjab National Bank PNB Hockey Punjab Police Hockey news
      
Advertisment