PKL 2025 Auction: प्रो कबड्डी के 12वें सीजन के ऑक्शन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. मशाल स्पोर्ट्स ने घोषणा की है कि प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 12 की के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन 31 मई और 1 जून 2025 को मुंबई में किया जाएगा. पिछले सीजन 3 बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स को हराकर हरियाणा स्टीलर्स पहली बार चैंपियन बनी थी.
31 मई से शुरू होगी नीलामी
2014 में शुरू हुई प्रो कबड्डी लीग को खूब प्यार मिल रहा है. अब तक खेले गए 11 सीजनों में 8 अलग-अलग टीमों ने चैंपियनशिप जीती हैं. अब 12वें सीजन की तैयारियों के बीच ऑक्शन पर अपडेट आई है. सीजन 12 के लिए होने वाले प्लेयर ऑक्शन में एक बार फिर टीमों की स्ट्रैटजी, ट्रिक्स और ट्रॉफी जीतने का एंबिशन दिखेगा. यह आयोजन न केवल भारत के पारंपरिक खेल कबड्डी में मौजूद वैश्विक प्रतिभा को दिखाने का मौका देगा, बल्कि अपकमिंग सीजन के लिए टीमों के गठन की नींव भी रखेगा.
अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (AKFI) के संरक्षण और मंजूरी के अंडर मशाल स्पोर्ट्स और जियोस्टार ने मिलकर प्रो कबड्डी लीग (PKL) को भारत की सबसे सफल खेल लीगों में से एक के रूप में आगे बढ़ाया है. यह लीग भारत में किसी भी खेल लीग की तुलना में सबसे अधिक मैचों का आयोजन करती है. प्रो कबड्डी लीग ने भारत के स्वदेशी खेल कबड्डी और इसके खिलाड़ियों को नेशनल और इंटरनेशनल स्टेज पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.
चेयरमैन ने दिखाया उत्साह
इस खास मौके पर मशाल स्पोर्ट्स के बिजनेस हेड और प्रो कबड्डी लीग के चेयरमैन श्री अनुपम गोस्वामी ने कहा, “हम प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के प्लेयर ऑक्शन की तारीखों एनाउंसमेंट करते हुए काफी उत्साहित हैं. यह नीलामी हमारी टीमों के लिए एक लॉन्च-पैड है, जहां वे अपनी स्ट्रैटजी और टैलेंट दिखाते हुए विजेता बनने की तैयारी करते हैं. यह भारत के स्वदेशी खेल के लिए इंटरनेशनल लेवल की प्रतिभाओं को दिखाने का अवसर भी है. हम एक्साइटेड हैं यह देखने के लिए कि टीमें इस विशाल टैलेंट पूल का कैसे इस्तेमाल करती हैं.”
कहां देख सकते हैं PKL 2025 Auction?
प्रो कबड्डी के 12वें सीजन के ऑक्शन को आप लाइव देख सकते हैं. इसके लिए आपको www.prokabaddi.com पर जाकर ऑफिशियल प्रो कबड्डी ऐप डाउनलोड करना होगा. इसके अलावा प्रोकबड्डी को इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं, जहां आपको ऑक्शन से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स मिलेंगी.