/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/28/pkl7-51.jpg)
दबंग दिल्ली ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की है (@ProKabaddi)
प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में दबंग दिल्ली ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. दबंग दिल्ली ने हरियाणा स्टीलर्स को 41-21 से तगड़ी शिकस्त दी.यही नहीं दिल्ली की दबंगई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने हरियाणा पर इस लीग में दूसरी बार पीटा है. इस रोमांचक मैच के पहले 5 मिनट में दिल्ली ने 7-3 से लीड बना ली थी.हरियाणा की ओर से जो 3 अंक थे, वो नवीन ही लेकर आए थे.
एक समय ऐसा भी आया जब हरियाण दिल्ली के दबंगों को कड़ी चुनौती देने लगे. मैच के 14वें मिनट तक हरियाणा की टीम दिल्ली के बेहद करीब आ चुकी थी, लेकिन दिल्ली ने सुपर टैकल लगा कर लीड और मजबूत कर ली.पहले हाफ की समाप्ति तक दिल्ली ने 15-10 से लीड बना रखी थी.हालांकि डिफेंस में जोगिंदर नरवाल के अलावा कोई और चल नहीं सका.
'Chandrayaan' Ranjit - reaching for the 🌕!
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 28, 2019
Will he get a Super 10 tonight?
Watch #DELvHAR, LIVE now on Star Sports and Hotstar. #IsseToughKuchNahi#VIVOProKabaddipic.twitter.com/ilX9GKTP54
मैच के दूसरे हाफ में हरियाणा को 25वें मिनट पर ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से दिल्ली ने मजबूत लीड काफी मजबूत कर ली.32वें मिनट हरियाणा को दूसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से हरियाणा मैच बचा नहीं सका.
Nav-IN or OUT? 🤔@HaryanaSteelers may not have much to smile about tonight, but Naveen has sparkled!
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 28, 2019
Stay tuned to Star Sports and Hotstar for all the #VIVOProKabaddi action. #IsseToughKuchNahi#DELvHARpic.twitter.com/JBSPDjXVDG