तमिल थलाइवाज की टीम है PKL 2025 के लिए तैयार, 2 बार के चैंपियन कोच को जोड़ा साथ

PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग 2025 की तैयारियों के आगाज से पहले इस आर्टिकल में हम आपको तमिल थलाइवाज टीम की ताकत और नई स्ट्रैटजी के बारे में बताते हैं.

PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग 2025 की तैयारियों के आगाज से पहले इस आर्टिकल में हम आपको तमिल थलाइवाज टीम की ताकत और नई स्ट्रैटजी के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
tamil thalaivas pkl 12

tamil thalaivas pkl 12 Photograph: (SOCIAL MEDIA)

PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के पिछले 2 सीजनों में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए लीग स्टेज से बाहर होने वाली टीम तमिल थलाइवाज इस बार मजबूती से वापसी करना चाहेगी. इसके लिए टीम ने टीम ने अपनी कमजोरियों पर काम किया है. आपको बता दें, 2017 में प्रो कबड्डी में डेब्यू करने के बाद से थलाइवाज़ केवल एक बार ही प्लेऑफ (सीजन 9, 2022) में जगह बना पाई है.

चैंपियन कोच को जोड़ा टीम के साथ

Advertisment

पिछले सीजन उदयकुमार (मुख्य कोच) और धर्मराज चेरलाथन (स्ट्रैटजी कोच) की डबल-कोच प्रणाली के तहत थलाइवाज़ ने 22 में से केवल 8 मुकाबले जीते और अंक तालिका में 9वें स्थान पर रही. सीजन 12 से पहले, टीम ने दोनों कोचों को बाहर कर दिया और दो बार के PKL विजेता कोच संजय बालयान को टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया.

बालयान ने पहले पटना पाइरेट्स (सीजन 3) और जयपुर पिंक पैंथर्स (सीजन 9) को खिताब दिलाया था. टीम ने सुरेश कुमार को असिस्टेंट कोच नियुक्त कर एक ट्रेडिशनल कोचिंग स्ट्रक्चर में वापसी की है. 

कोर टीम में नहीं किया बदलाव

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रहने के बावजूद थलाइवाज ने अपने कोर खिलाड़ियों को बनाए रखा और 29 अगस्त से शुरू होने वाले सीजन 12 की नीलामी में ₹4.973 करोड़ खर्च कर 5 नए खिलाड़ी शामिल किए हैं. 

स्ट्रेंथ

तमिल थलाइवाज के पास इस सीजन की सबसे मजबूत रेडिंग यूनिट्स में से एक है. टीम ने अर्जुन देशवाल को ₹1.405 करोड़ में खरीदा है. वह अब तक 114 मैचों में 1,174 रेड पॉइंट्स जुटा चुके हैं और PKL के सर्वश्रेष्ठ रेडरों में उनकी गिनती होती है. 

पूर्व तेलुगु टाइटंस कप्तान पवन सेहरावत को ₹59.50 लाख में टीम में शामिल किया गया है. वह अब तक 139 मैचों में 1,318 रेड पॉइंट्स और 70 टैकल पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं. टीम ने ईरानी ऑलराउंडर मोइन शाफाघी (103 रेड पॉइंट्स) और नरेंदर कंडोला (82 रेड पॉइंट्स) को भी बरकरार रखा है. अन्य विकल्पों में विशाल चहल, धीरज रवींद्र बैलमारे, योगेश यादव, अभिराज पवार और रोहित कुमार बेनीवाल जैसे रेडर शामिल हैं.

PKL 12 में ऐसी है तमिल थलाइवाज

मोईन शफाघी - एलीट रिटेंड प्लेयर

हिमांशु - एलीट रिटेंड प्लेयर

सागर - एलीट रिटेंड प्लेयर

नितेश कुमार - रिटेंड यंग प्लेयर

नरेंद्र - रिटेंड यंग प्लेयर

रोनक - रिटेंड यंग प्लेयर

विशाल चहल - रिटेंड यंग प्लेयर

आशीष - रिटेंड यंग प्लेयर

अनुज कालूराम गावड़े - मौजूदा न्यू यंग प्लेयर

धीरज रवींद्र बैलमारे - मौजूदा न्यू यंग प्लेयर

पवन सहरावत - श्रेणी ए

अर्जुन देशवाल - श्रेणी ए

अलीरेजा खलीली - श्रेणी सी

मोहित - श्रेणी सी

सुरेश जाधव - श्रेणी डी

sports news in hindi cricket news in hindi pkl 12
Advertisment