पीबीएल 2: सिंधु की चेन्नई स्मैशर्स ने सायना नेहवाल की अवध वॉरियर्स को 4-3 से हराया

चेन्नई स्मैशर्स पहले ही पीबीएल 2 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। सायना नेहवाल चेन्नई स्मैशर्स के खिलाफ इस मैच में हिस्सा नहीं ले सकीं।

चेन्नई स्मैशर्स पहले ही पीबीएल 2 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। सायना नेहवाल चेन्नई स्मैशर्स के खिलाफ इस मैच में हिस्सा नहीं ले सकीं।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
पीबीएल 2: सिंधु की चेन्नई स्मैशर्स ने सायना नेहवाल की अवध वॉरियर्स को 4-3 से हराया

प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के दूसरे संस्करण के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी पीवी सिंधु की टीम चेन्नई स्मैशर्स ने बुधवार को सायना नेहवाल की अवध वॉरियर्स 4-3 से हरा दिया। लंदन ओलम्पिक-2012 में कांस्य पदक जीतने वाली सायना हालांकि इस मुकाबले में कोर्ट पर नहीं उतरीं।

Advertisment

वॉरियर्स ने विजयी शुरुआत की और विंसेट वोंग विंग ने चेन्नई के तानोनसाक सेनसोमबोनसुक को कड़े मुकाबले में 6-11, 11-9, 12-10 से मात दी।

इस मैच के बाद वॉरियर्स की टीम लगातार तीन मैच हार गई। आखिरी मुकाबला वॉरियर्स का ट्रम्प मैच था जिसे जीत कर उसने दो अंक जरूर हासिल किए, लेकिन मैच जिताने के लिए ये अंक नाकाफी रहे।

दूसरा मुकाबला मिश्रित युगल वर्ग का था जिसमें चेन्नई की क्रिस और ग्रैबरिएल एडकॉक की जोड़ी ने वॉरियर्स की बोडिन इसारा और पी. सावंत की जोड़ी को सीधे गेमों में 11-4, 11-9 से मात दी।

चेन्नई की परुपल्ली कश्यप ने पुरुष एकल के मुकाबले में वॉरियर्स के अदित्य जोशी को 11-7, 5-11, 11-7 से मात दी। आदित्य ने भारत के शीर्ष पुरुष खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी। यह चेन्नई का ट्रम्प मैच था।

यह भी पढ़ें: PBL 2: पीवी सिंधु की चेन्नई स्मैशर्स ने मुंबई रॉकेट्स को हरा सेमीफाइनल में किया प्रवेश

महिला एकल में चेन्नई की तरफ से सिंधु थीं और उनका सामना वॉरियर्स की ऋतुपर्णा दास से था। सिंधु ने आसानी से यह मुकाबला 11-4, 11-6 से अपने नाम किया।

अगला मुकाबला पुरुष युगल वर्ग का था। वॉरियर्स का यह ट्रम्प मैच था जिसमें उसकी तरफ से गोह डब्ल्यू शेम और मार्किस किडो कोर्ट पर चेन्नई के बी. सुमित रेड्डी और मैड्स पीलर कोल्डिंग की जोड़ी का सामना करना उतरे थे। वॉरियर्स ने इस मैच में जीत हासिल की और चेन्नई को 12-10, 11-8 से मात दी।

Source : News Nation Bureau

badminton PV Sindhu Saina Nehwal PBL
      
Advertisment