प्रो कबड्डी लीग 2017: पटना पाइरेट्स ने तेलुगू टाइटंस को 35-29 से दी पटकनी

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 के रोमांचक मुकाबले में शनिवार को पूर्व चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने तेलुगू टाइटंस को 35-29 से हरा दिया।

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 के रोमांचक मुकाबले में शनिवार को पूर्व चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने तेलुगू टाइटंस को 35-29 से हरा दिया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
प्रो कबड्डी लीग 2017: पटना पाइरेट्स ने तेलुगू टाइटंस को  35-29 से दी पटकनी

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 के रोमांचक मुकाबले में शनिवार को पूर्व चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने तेलुगू टाइटंस को 35-29 से हरा दिया। गाचीबावली स्टेडियम में खेले गए मैच में दोनों टीमों में शुरू से ही अच्छी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में पटना की टीम बाजी मार ले गई।

Advertisment

पटना की जीत में प्रदीप नरवाल की अहम भूमिका रही, जिन्होंने 15 रेड अंक हासिल किए।

मैच का पहला अंक पटना ने हासिल किया और फिर 3-2 की बढ़त ले ली। टाइटंस के कप्तान राहुल चौधरी ने छठे मिनट में सफल रेड मारते हुए स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया। मुकाबला काफी कड़ा होता चला गया और कभी पटना तो कभी टाइटंस की टीम आगे होने लगीं।

इसे भी पढ़ें: दंबग दिल्ली ने जयपुर पिंक पैंथर को 30-26 से हराया
हाफ टाइम तक पटना ने एक अंक की बढ़त लेते हुए स्कोर 15-14 कर लिया था। दूसरे हाफ की शुरुआत में एक मिनट तक दोनों टीमों के शुरुआती प्रयास असफल रहे। दूसरे हाफ का पहला अंक टाइटंस ने 21वें मिनट में हासिल करते हुए स्कोर 15-15 से बराबर कर लिया और फिर एक अंक की बढ़त ले ली।

इसी बीच टाइटंस ने पटना की रेड को असफल करते हुए तीन अंक हासिल किए और स्कोर 19-16 कर लिया। टाइटंस एक समय 21-18 से आगे थे। 26वें मिनट में पटना ने दो अंक हासिल किए और फिर एक और अंक लेकर स्कोर 21-21 से बराबर कर लिया। टाइटंस ने एक बार फिर 25-23 की बढ़त ले ली थी।

34वें मिनट में प्रदीप ने सफल रेड मारते हुए दो अंक हासिल किए और अपनी टीम को 27-25 की बढ़त दिला दी। यहां से टाइटंस वापसी नहीं कर पाई और मैच हार गई।

पटना ने रेड से 22, टैकल से 10, ऑल आउट से दो अंक हासिल किए और अपने हिस्से में एक अतिरिक्त अंक भी डाला। वहीं टाइटंस ने रेड से 18, टैकल से आठ और ऑल आउट से दो अंक के साथ ही एक अतिरिक्त अंक भी अर्जित किया।

इसे भी पढ़ें: केरल हाई कोर्ट का AFI को निर्देश, चित्रा को लंदन चैम्पियनशिप के लिए टीम में किया जाए शामिल

 

Source : IANS

Patna Pirates
      
Advertisment