बैडमिंटन : न्यूजीलैंड ओपन के तीसरे दौर में कश्यप-प्रणॉय

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप और एच.एस. प्रणॉय ने बुधवार को अपना विजय क्रम जारी रखते हुए न्यूजीलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप और एच.एस. प्रणॉय ने बुधवार को अपना विजय क्रम जारी रखते हुए न्यूजीलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
बैडमिंटन : न्यूजीलैंड ओपन के तीसरे दौर में कश्यप-प्रणॉय

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप और एच.एस. प्रणॉय ने बुधवार को अपना विजय क्रम जारी रखते हुए न्यूजीलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

Advertisment

पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रणॉय ने इंडोनेशिया के फिरमान अब्दुल खोलिक को 23-21, 21-18 से मात दी। प्रणॉय का अगला मैच हांगकांग के वेई नान से होगा।

कश्यप ने भी बुधवार को ही खेले गए पुरुष एकल वर्ग के एक अन्य मैच में स्थानीय खिलाड़ी ऑस्कर गुओ को सीधे गेमों में 21-9, 21-8 से मात दी।

टूर्नामेंट के तीसरे दौर में कश्यप की भिड़ंत हमवतन सौरभ वर्मा से होगी। सौरभ ने दूसरे दौर में इंडोनेशिया के हेनरिको खो विबोवो को सीधे गेमों में 21-16, 21-16 से हराया।

सौरभ के भाई और भारतीय खिलाड़ी सिरिल वर्मा ने भी अच्छा प्रयास जारी रखते हुए तीसरे दौर में कदम रख लिया है। उन्होंने दूसरे दौर में इंडोनेशिया के ही खिलाड़ी सापुतरा विकी एंगा को 21-14, 21-16 से हराया।

सिरिल का सामना तीसरे दौर में चीनी ताईपे के खिलाड़ी चिया हुंग लु से होगा।

Source : IANS

Parupalli Kashyap HS Prannoy
Advertisment