बैडमिंटन: पारुपल्ली कश्यप और हार्षिल दानी चीन मास्टर्स से बाहर, प्रीक्वार्टर फाइनल में हारे

कश्यप को गुरुवार को चीन के कियाओ बिन ने हराकर क्वार्टरफाइनल में जाने से रोका तो वहीं, दानी भी एक और चीनी खिलाड़ी सुन फेइजियांग से हारकर अंतिम आठ में जगह नहीं बना सके।

कश्यप को गुरुवार को चीन के कियाओ बिन ने हराकर क्वार्टरफाइनल में जाने से रोका तो वहीं, दानी भी एक और चीनी खिलाड़ी सुन फेइजियांग से हारकर अंतिम आठ में जगह नहीं बना सके।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
बैडमिंटन: पारुपल्ली कश्यप और हार्षिल दानी चीन मास्टर्स से बाहर, प्रीक्वार्टर फाइनल में हारे

चीन मास्टर्स से बाहर पारुपल्ली कश्यप (फाइल फोटो-पीटीआई)

पारुपल्ली कश्यप और हार्षिल दानी चीन मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। कश्यप को गुरुवार को चीन के कियाओ बिन ने हराकर क्वार्टरफाइनल में जाने से रोका तो वहीं, दानी भी एक और चीनी खिलाड़ी सुन फेइजियांग से हारकर अंतिम आठ में जगह नहीं बना सके।

Advertisment

कश्यप ने हालांकि बिन को कड़ी टक्कर दी। पहला गेम 10-21 से हार जाने के बाद कश्यप ने दूसरे गेम में बेहतरीन खेल दिखाया और 22-20 से जीत हासिल करते हुए मैच को तीसरे गेम में ले गए। लेकिन बिन एक बार फिर भारतीय खिलाड़ी पर हावी पड़े और 21-13 से जीत हासिल करते हुए मैच अपने नाम कर ले गए।

वहीं, दानी ने सुन के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वह जीत हासिल करने में सफल नहीं हो सके। सुन ने दानी को 21-17, 21-18 से मात दी।

यह भी पढ़ें: IPL 2017: क्रिस गेल के बाद अब ये 5 बल्लेबाज़ बन सकते हैं T20 क्रिकेट में 'दसहजारी'

यह भी पढ़ें: धोनी को 'विष्णु अवतार' मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत, कहा- माही ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया

Source : IANS

badminton Parupalli Kashyap Harsheel Dani China Masters
Advertisment