साल 2024 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी पेरिस करेगा। वहीं, 2028 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी अमेरिका के लॉस एंजेलिस को सौंपी गई है।
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। दोनों शहर 2024 ओलंपिक खेलों की दावेदारी पेश कर रहे थे लेकिन आईओसी ने किसी को निराश नहीं किया।
यह पहली बार है जब आईओसी ने एक साथ दो ओलंपिक खेलों के मेजबानों की घोषणा की है।
ओलंपिक के इतिहास में यह तीसरी बार है जब लॉस एंजेलिस ओर पेरिस को ओलंपिक की मेजबानी मिली है। लॉस एंजोलिस ने आखिरी बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी 32 साल पहले 1984 में की थी।
यह भी पढ़ें: दूसरे T20 मैच में वर्ल्ड XI ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
दरअसल, लॉस एंजेलिस अपनी तैयारी के कारण 2024 के खेलों की मेजबानी चाहता था। इससे पहले 1932 में लॉस एंजेलिस को पहली बार ओलंपिक की मेजबानी का मौका मिला था।
दूसरी ओर, पेरिस ने 2008 और 2012 के लिए भी दावेदारी की थी लेकिन उसे सफलता हासिल नहीं हो सकी थी। पेरिस इससे पहले 1924 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी कर चुका है। बताते चलें कि 2020 का ओलंपिक खेल जापान के टोक्यो में होना है।
HIGHLIGHTS
- आईओसी ने दो दिन पहले ही लॉस एंजेलिस की तैयारियों को लेकर जताई थी संतुष्टि
- दोनों शहर 2024 के खेलों की करना चाहते थे मेजबान
- पहली बार आईओसी ने दो ओलंपिक के लिए मेजबानी तय की है
Source : News Nation Bureau