Advertisment

Paris Paralympics 2024 Day-9 Schedule: आज ऐसा होगा भारत का शेड्यूल, देखें आ सकते हैं कितने मेडल्स

Paris Paralympics 2024 Day-9 Schedule: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत कमाल के फॉर्म में है, जहां 25 मेडल्स झोली में आ चुके हैं. आइए आपको 6 सितंबर को भारतीय एथलीट्स का शेड्यूल बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
paris paralmpics 2024 day-9

Paris Paralympics 2024 Day-9 Schedule

Paris Paralympics 2024 Day-9 Schedule: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत कमाल का प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहा है. मेडल टैली की बात करें, तो भारत 16वें स्थान पर है. भारत ने अब तक 5 गोल्ड, 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल्स जीते हैं. इस तरह भारत के खाते में कुल 25 मेडल्स आ चुके हैं. आपको बता दें, टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय दल ने 19 मेडल्स जीते थे और इस बार उन्होंने एक अलग ही माइलस्टोन सेट कर लिया है. 

Advertisment

अब पेरिस पैरालंपिक 2024 के 9वें दिन भारत को मेडल्स की उम्मीद रहेगी. आइए आपको बताते हैं कि भारतीय एथलीट्स आज यानि 6 सितंबर को किन इवेंट्स में हिस्सा लेंगे और किन-किन गेम्स में मेडल्स आ सकते हैं.

पैरा कैनो: यश कुमार – पुरुष KL1 200M हीट्स- (भारतीय समयानुसार 1:30 PM)

पैरा एथलेटिक्स: सिमरन – महिला 200M T12 राउंड 1- 1:38 PM

पैरा कैनो: प्राची यादव – महिला VL2 200M हीट्स- 1:50 PM

पैरा एथलेटिक्स: दीपेश कुमार – पुरुष जेवलिन थ्रो F54 फ़ाइनल- 2:07 PM

पैरा एथलेटिक्स: दिलीप गावित – पुरुष 400M T45, T46, T47 राउंड 1- 2:50 PM

पैरा कैनो: पूजा ओझा – महिला KL1 200M हीट्स- 2:55 PM

Advertisment

पैरा एथलेटिक्स: प्रवीण कुमार – पुरुष हाई जंप T44, T62, T64 फाइनल- (भारतीय समयानुसार 3:21 PM)

पैरा पावरलिफ्टिंग: कस्तूरी राजमणि – महिला 67 किलोग्राम तक फाइनल- (भारतीय समयानुसार 8:30 PM)

पैरा एथलेटिक्स: भावनाबेन चौधरी – महिला जेवलिन थ्रो F46 फाइनल- (भारतीय समयानुसार 10:30 PM)

पैरा एथलेटिक्स: सोमन राणा और होकाटो सेमा – पुरुष शॉट पुट F56, F57 फाइनल- (भारतीय समयानुसार 10:34 PM)

ये भी पढ़ें: IPL 2025: अगर लागू हुआ मेगा ऑक्शन में ये नियम, तो खिलाड़ियों को होगा करोड़ों का नुकसान

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: क्या विराट कोहली को खाना बनाना आता है? WIFE अनुष्का ने खोल दी पोल

ये भी पढ़ें: Pakistan cricket team: पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं ये 7 नॉन मुस्लिम क्रिकेटर्स, लिस्ट में 2 हिंदू भी शामिल

cricket news in hindi sports news in hindi Paris Paralympics 2024
Advertisment