/newsnation/media/media_files/vxcDB6x1GKq5A1umKthg.jpg)
Paris Olympics 2024: भारतीय स्टार बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन ने कमाल का गेम दिखाते हुए चीनी ताइपे के चोउ टिएन चेन को धूल चटाकर सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है. सेमीफाइनल में पहुंचते ही लक्ष्य सेन ने इतिहास रच दिया है. वह ओलंपिक इतिहास में भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने सेमीफाइल तक का सफर तय किया है. आपको बता दें, पेरिस ओलंपिक्स 2024 में लक्ष्य ही बैडमिंटन में भारत की आखिरी पदक की उम्मीद बचे हैं.
लक्ष्य सेन ने किया कमाल
पेरिस ओलंपिक 2024 में लक्ष्य सेन मेन्स सिंगल्स इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने दुनिया के नंबर-12 वाले चीनी खिलाड़ी ताइपे के चोउ टिएन चेन को हराया है. इस जीत ने लक्ष्य का नाम भारतीय ओलंपिक इतिहास में उनका नाम सुनहरे अक्षरों से लिख दिया है. उनसे पहले ओलंपिक्स के इतिहास में कोई भारतीय खिलाड़ी पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाया था.
लक्ष्य के मैच की बात करें, तो पहले सेट में चीनी खिलाड़ी ने जीत हासिल की थी. लेकिन फिर लक्ष्य ने दूसरे सेट में वापसी की और 21-15 से जीत हासिल की. वहीं, उन्होंने अपनी विनिंग लय को बनाए रखा और तीसरा सेट 21-12 बड़े अंतर से जीता और मैच भी अपने नाम कर लिया. लक्ष्य ने चीनी ताइपे के चोउ टिएन चेन को 19-21, 21-15, 21-12 से मात दी है.
Lakshya Sen Semi Final is scheduled on 4th August
— The Khel India (@TheKhelIndia) August 2, 2024
He will either be against Kean Yew LOH 🇸🇬 / Viktor Axelsen 🇩🇰 pic.twitter.com/zrdmzN851v
4 अगस्त को होगा सेमीफाइनल मैच
भारतीय स्टार बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन कीन यू एलओएच/ विक्टर एक्सेलसेन के खिलाफ अपना मुकाबला खेल सकते हैं. उनका सेमीफाइनल मैच 4 अगस्त को खेला जाएगा. भारत को लक्ष्य से काफी उम्मीदें हैं. आपको बता दें, पेरिस ओलंपिक्स 2024 में लक्ष्य ही बैडमिंटन में भारत की आखिरी पदक की उम्मीद बचे हैं. पीवी सिंधु, बोपन्ना जैसे सभी बड़े खिलाड़ी अपने-अपने मैचों में जीत हासिल नहीं कर सके और अब बैडमिंटन में भारत को मेडल दिलाने की जिम्मेदारी इस युवा खिलाड़ी के कंधों पर है.
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम ने 52 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, रचा नया इतिहास