Paris Olympics 2024 Day-3 Live Update: बैडमिंटन में भारत के लिए खुशखबरी, चिराग-सात्विक की क्वार्टरफाइनल में एंट्री

Paris Olympics 2024 Day-3 Live Update: पेरिस ओलंपिक 2024 का दूसरा दिन भारत के लिए अच्छा रहा, जब मनु भाकर ने देश को इस ओलंपिक का पहला मेडल जिताया.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
paris olympics 2024 day 3

Paris Olympics 2024 Day-3 Live Update: पेरिस ओलंपिक 2024 का दूसरा दिन भारत के लिए अच्छा रहा, जब मनु भाकर ने देश को इस ओलंपिक का पहला मेडल जिताया. अब तीसरे दिन ओलंपिक में भारत के मैचों की अपडेट्स के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए, आपको मिलती रहेंगी पल-पल की अपडेट्स...

  • Jul 29, 2024 22:46 IST

    रोहन बोपन्ना ने ली रिटायरमेंट

    पेरिस ओलंपिक 2024 में टेनिस के मेंस डबल्स कम्पटीशन के पहले ही राउंड में बाहर होने के बाद रोहन बोपन्ना ने टेनिस से संन्यास का एलान कर दिया है. उन्होंने 22 साल तक भारत का प्रतिनिधित्व किया.



  • Jul 29, 2024 21:53 IST

    सात्विक-चिराग की क्वार्टरफाइनल में एंट्री

    बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर ली है. दरअसल, चिराग-सात्विक का सोमवार यानी 29 जुलाई को होने वाला ग्रुप-स्टेज मैच रद्द हो गया. वर्ल्ड नंबर-3 सात्विक-चिराग को अपने दूसरे ग्रुप गेम में जर्मनी के मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल का सामना करना था, लेकिन लैम्सफस के घुटने में चोट लगने के बाद सीडेल ने नाम वापस ले लिया. ऐसे में चिराग-सात्विक को फायदा मिला और क्वार्टरफाइनल में एंट्री हुई.



  • Advertisment
  • Jul 29, 2024 18:59 IST

    तीरंदाजी में भारतीय टीम मेडल की रेस से हुई बाहर

    तीरंदाजी में भारतीय पुरुष टीम का मेडल जीतने का सपना टूट गया है. क्वार्टर फाइनल में भारत को तुर्की के हाथों 2-6 से हार का सामना करना पड़ा. तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव की तिकड़ी क्वार्टर फाइनल में हार गई. इससे पहले महिला टीम को भी क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स के के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.



  • Jul 29, 2024 18:55 IST

    तुर्की ने बनाई बढ़त

    तीरंदाजी में भारतीय पुरुष टीम अपना क्वार्टर फाइनल मैच तुर्की से खेल रही है. पहला सेट तुर्की ने 57-53 से जीता और 2-0 की लीड ली. इसके बाद तुर्की ने दूसरा सेट भी 55-52 जीतकर 4-0 की बढ़त बना ली. तरुणदीप राय और धीरज बोम्मादेवरा का प्रदर्शन इस सेट में काफी निराशाजनक रहा. तीसरा सेट भारत ने 55-54 जीता है. हालांकि भारत अब भी तुर्की के खिलाफ 2-4 से पीछे है.



  • Jul 29, 2024 18:34 IST

    बैडमिंटन में लक्ष्य सेन की शानदार जीत

    बैडमिंटन में भारत के लिए अच्छी खबर है. लक्ष्य सेन ने ग्रुप स्टेज के अपने दूसरे मैच में जूलियन कैरेगी को 21-19, 21-14 से हराया. सेन अब ग्रुप L के अपने आखिरी मैच में 31 जुलाई को जोनाथन क्रिस्टी से भिड़ेंगे.



  • Jul 29, 2024 17:52 IST

    हॉकी में भारत ने ड्रॉ खेला

    हॉकी में भारत ने ड्रॉ खेला

    भारत-अर्जेंटीना का हॉकी मैच 1-1 से ड्रॉ पर छूटा है. अर्जेंटीना के लिए मैको कैसेला ने 22वें मिनट में गोल दागा. वहीं भारत के लिए कप्तान हरमप्रीत सिंह ने 59वें मिनट में अहम गोल दागा और मैच में बराबरी की. भारतीय टीम अपने अगले मुकाबले में 30 जुलाई को आयरलैंड से भिड़ेगी.



  • Jul 29, 2024 17:49 IST

    स्कोर हुआ बराबर

    हरमनप्रीत सिंह ने भारत के लिए गोल कर दिया है. उन्होंने अहम मौके पर गोल किया है. इसी गोल की वजह से भारतीय हॉकी टीम अर्जेंटीना से स्कोर बराबर कर ली है.



  • Jul 29, 2024 17:17 IST

    अर्जेंटीन ने हासिल की बढ़त

    अर्जेंटीना ने भारत के खिलाफ पहले हॉफ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अर्जेंटीना के लिए पहला गोल लुकास मार्टिनेज ने किया. तब पीआर श्रीजेश गोल को रोक नहीं पाए.



  • Jul 29, 2024 16:44 IST

    पहला क्वार्टर समाप्त

    हॉकी में पहले क्वार्टर के बाद भारत-अर्जेंटीना एक भी गोल नहीं कर पाए. इस क्वार्टर में दोनों ही टीमों को एक-एक पेनल्टी कॉर्नर मिला, हालांकि उसपर गोल नहीं हो सका.



  • Jul 29, 2024 16:21 IST

    भारत-अर्जेंटीना मैच शुरू

    हॉकी में भारत का सामना रियो ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना से हो रहा है. दोनों टीमों ने अबतक एक भी गोल नहीं किया है. 



  • Jul 29, 2024 16:20 IST

    फाइनल राउंड में चौथे नंबर पर रहे अर्जुन बाबुता

    शूटिंग में 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल राउंड में भारत के अर्जुन बाबुता चौथे नंबर पर रहे हैं. वह ओलंपिक मेडल जीतने से चूक गए हैं. चीन के Sheng Lihao ने गोल्ड मेडल को अपने नाम किया है.



  • Jul 29, 2024 15:45 IST

    अर्जुन बाबुता का फाइनल राउंड शुरू

    अर्जुन बाबुता 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल राउंड में खेल रहे हैं. उन्होंने अपना पहला स्कोर ही 10.7 का किया है.



  • Jul 29, 2024 14:48 IST

    4.15 बजे से शुरू होगा हॉकी मैच

    पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम दूसरा मुकाबला अर्जेंटीना के खिलाफ आज खेलेगी. ये मैच शाम 4.15 बजे से शुरू होगा. बता दें, भारतीय टीम ने पहले मैच में न्यूजीलैंड को मात दी थी.



  • Jul 29, 2024 13:54 IST

    बैडमिंटन में हाथ लगी निराशा

    पेरिस ओलंपिक 2024 के तीसरे दिन बैडमिंटन में अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो अपने दूसरे ग्रुप मैच भी हार गई हैं. अश्विनी-तनीषा को  मात्सुयामा और चिहारू शिदा के हाथों 11-21, 12-21 करारी हार मिली.



  • Jul 29, 2024 13:38 IST

    3.30 बजे शुरू होगा अर्जुन का मैच

    मेन्स 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में अर्जुन बाबुता का फाइनल मैच आज खेला जाएगा. ये मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा. इसमें भारत को मेडल की उम्मीद है.



  • Jul 29, 2024 13:29 IST

    मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी बढ़ी आगे

    मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी निशानेाजी के 10 मीटर मिक्सड टीम एयर पिस्टल क्वालीफाइंग इवेंट के फाइनल में पहुंच गई है. ये जोड़ी ने 580 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही. अब मनु और सरबजोत बॉन्ज मेडल के लिए फाइनल खेलेंगे.

     



  • Jul 29, 2024 13:26 IST

    रमिता जिंदल को फाइनल में मिली हार

    महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में रमिता जिंदल के हाथ निराशा लगी. उनका फाइनल स्कोर 145.3 का रहा. वह 7वें स्थान पर फिनिश किया.



  • Jul 29, 2024 13:23 IST

    रमिता जिंदल का फाइनल हुआ शुरू

    महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट का फाइनल मैच शुरू हो चुका है. इसमें रमिता जिंदल के पास भारत को पदक दिलाने का मौका है. यह मेडल इवेंट हैं. टॉप तीन में रहने वाले खिलाड़ियों को मेडल दिया जाएगा.



  • Jul 29, 2024 13:18 IST

    शूटिंग में भारत की 2 मिक्स्ड जोड़ियां

    10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट का क्वालिफिकेशन राउंड शुरू हो चुका है, जिसमें भारत की 2 जोड़ियां हिस्सा ले रही हैं. मनु भाकर और सरबजोत सिंह के अलावा, रिदम सांगवान और अर्जुन चीमा की जोड़ी भी एक्शन में है. फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों जोड़ियां निशाना साध रही हैं.



  • Jul 29, 2024 13:14 IST

    शूटिंग में शुरू हुआ मनु भाकर का मैच

    पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मनु भाकर एक बार फिर शूटिंग रेंज में उतर चुकी हैं. वह सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम के क्वालिफिकेशन राउंड में हिस्सा ले रही हैं.



  • Jul 29, 2024 12:54 IST

    आज फिर शूटिंग रेंज में उतरेंगी मनु भाकर

    पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लि ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली मनु भाकर आज फिर शूटिंग रेंज में उतरेंगी. मनु भाकर और सरबजोत सिंह 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम के क्वालिफिकेशन राउंड में हिस्सा लेते नजर आएंगे.



  • Jul 29, 2024 12:44 IST

    कहां देख सकते हैं लाइव?

    आप न्यू-18 नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल्स पर इन सभी गेम्स को लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा यदि आप इन गेम्स को मोबाइल में बिलकुल फ्री देखना चाहते हैं, तो आप Reliance Jio कंपनी के Jio Cinema App पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं. 



  • Jul 29, 2024 12:31 IST

    मेडल टैली में कौन है सबसे आगे?

    पेरिस ओलंपीिक 2024 की मेडल टैली में फिलहाल जापान टॉप पर है, जिसने 4 गोल्ड सहित कुल 7 मेडल्स जीत लिए हैं. भारत की बात करें, तो मनु भाकर ने रविवार को निशानेबाजी में ब्रॉन्ज जीतकर भारत के लिए पहला मेडल जीता. 



  • Jul 29, 2024 12:12 IST

    आज होने हैं ये सभी मुकाबले, नोट कर लीजिए टाइम



  • Jul 29, 2024 11:50 IST

    शूटिंग में आ सकता है गोल्ड

    22 साल की मनु भाकर ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर मेडल टैली में भारत का खाता खोला. अब सोमवार यानि आज रमिता जिंदल और अर्जुन बाबुता अपने-अपने फाइनल मैच खेलेंगे. इन दोनों निशानेबाजों के पास भारत को गोल्ड जिताने का मौका है.



  • Jul 29, 2024 11:12 IST

    सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का मैच कैंसिल

    भारत के बैडमिंटन स्टार सात्विकसाईराज रंकीरेड्डीऔर चिराग शेट्टी को आज बड़ा झटका लगा है. रंकीरेड्डी और चिराग की जोड़ी का अगला मैच कैंसिल हो गया है, जिसके चलते अब उनके मेडल जीतने पर खतरा मंडराने लगा है. 



  • Jul 29, 2024 11:07 IST

    लक्ष्य सेन का जीता हुआ मैच अमान्य

    भारतीय स्टार बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन ओलंपिक के नियम का शिकार हुए हैं और जीता हुआ मैच हार बैठे. उन्होंने ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन को हराया था, लेकिन इंजरी के चलते कार्डन ओलंपिक से बाहर हो गए. ऐसे में नियम के मुताबिक उस मैच को ही अमान्य कर दिया गया. अब लक्ष्य को ग्रुप स्टेज का अगला मैच बेल्जियम के जूलियन कैरागी से खेलना है.



  • Jul 29, 2024 10:51 IST

    हॉकी टीम खेलेगी दूसरा मैच

    भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 के अपने पहले लीग मैच में न्यूजीलैंड को हराया. अब दूसरा मुकाबला अर्जेंटीना के साथ शाम 4.45 से शुरू होने वाला है. 



  • Jul 29, 2024 10:48 IST

    ऐसा है पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के DAY-3 का पूरा शेड्यूल

    निशानेबाजी

    - 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालिफिकेशन: मनु भाकर और सरबजोत सिंह, रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा  (दोपहर 12:45 बजे)

    - पुरुष ट्रैप क्वालिफिकेशन: पृथ्वीराज तोंडईमान (दोपहर 1:00 बजे)

    - 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल: रमिता जिंदल (दोपहर 1:00 बजे)

    - 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल: अर्जुन बाबुता (दोपहर 3:30 बजे) 

    बैडमिंटन

    - मेन्स डबल्स (ग्रुप स्टेज): सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल (दोपहर 12 बजे)

    - वुमन सिंगल्स (ग्रुप स्टेज): अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो बनाम नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा (दोपहर 12:50 बजे)

    - मेन्स सिंगल्स (ग्रुप स्टेज): लक्ष्य सेन बनाम जूलियन कैरेगी (शाम 5:30 बजे) 

    हॉकी

    - पुरुष पूल बी मैच: भारत vs अर्जेटींना (शाम 4:15 बजे) 

    तीरंदाजी

    - मेन्स टीम क्वार्टर फाइनल: तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव  (शाम 6:30 बजे)  

    टेबल टेनिस

    - महिला एकल (राउंड ऑफ 32): श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग (रात 11:30 बजे)



  • Jul 29, 2024 10:47 IST

    फाइनल खेलेंगे 2 खिलाड़ी

    पेरिस ओलंपिक 2024 में आज भारत के 2 खिलाड़ी अपने-अपने फाइनल मैच खेलने वाले हैं. रमिता जिंदल (Ramita Jindal) और अर्जुन बाबूता (Arjun Babuta) मेडल्स पर निशाना साधेंगे. मनु भाकर के बाद आज फिर तीसरे दिन निशानेबाजों से मेडल्स की उम्मीद है.



Paris Olympics 2024 पेरिस ओलंपिक Manu Bhaker Paris Olympic
      
Advertisment