Advertisment

15 साल की उम्र में खेला पहला ओलंपिक, इस एथलिट के नाम है सर्वाधिक मेडल जीतने का रिकॉर्ड

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है. हम आपको एक ऐसे एथलिट के बारे में बता रहे हैं जिसके नाम ओलंपिक में सर्वाधिक मेडल जीतने का रिकॉर्ड है.

author-image
Publive Team
New Update
Michael Phelps is the most successful athlete in Olympic history

इस एथलिट के नाम है सर्वाधिक मेडल जीतने का रिकॉर्ड( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है. खेलों का ये महाकुंभ 11 अगस्त तक आयोजित होगा. 206 सदस्य देशों के 10,000 से ज्यादा खिलाड़ी  इस बार पेरिस ओलंपिक का हिस्सा बन रहे हैं. भारत से भी 117 खिलाड़ियों का दल हिस्सा लेगा. ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले हर एथलिट का सपना होता है मेडल जीतना. लेकिन सभी खिलाड़ी इस सपने को साकार नहीं कर पाते हैं. वहीं एक ऐसा खिलाड़ी भी ओलंपिक का हिस्सा बना है जिसने इतने मेडल जीते हैं कि विश्व रिकॉर्ड बन गया है. उस रिकॉर्ड के आसपास भी कोई दूसरा एथलिट नहीं है.

इस एथलिट के नाम है विश्व रिकॉर्ड 

अमेरिका के तैराक माइकल फेल्प्स ओलंपिक इतिहास के सबसे सफल एथलिट हैं.  फेल्प्स  ने जितने गोल्ड मेडल अकेले जीते हैं उसका आधा भी भारतीय टीम ओलंपिक इतिहास में नहीं जीत पाई है. 15 साल की उम्र में पहली बार 2000 में सिडनी में आयोजित ओलंपिक से अपने करियर की शुरुआत करने वाले  फेल्प्स ने 5 ओलंपिक खेले. वे सिडनी ओलंपिक 2000, एथेंस ओलंपिक 2004, बिजिंग ओलंपिक 2008, लंदन ओलंपिक 2012 और रियो ओलंपिक 2016 का हिस्सा रहे. रियो ओलंपिक के बाद उन्होंने संन्यास से लिया था. सिडनी ओलंपिक में वे एक भी मेडल नहीं जीत सके थे लेकिन बाद के 4 ओलंपिक में उन्होंने 23 गोल्ड, 3 सिल्वर, 2 ब्रांज मिलाकर कुल 28 मेडल जीते. इतने मेडल किसी भी एथलिट ने नहीं जीते. फेल्प्स के नाम ओलंपिक में सर्वाधिक गोल्ड जीतने का भी रिकॉर्ड है. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

संन्यास के बाद की थी वापसी 

माइकल फेल्प्स ने लंदन में आयोजित 2012 ओलंपिक के बाद तैराकी से संन्यास की घोषणा कर दी थी लेकिन 2014 में उन्होंने फिर से वापसी की और रियो ओलंपिक में उन्होंने 5 गोल्ड और 1 सिल्वर जीतने के बाद हमेशा के लिए तैराकी को अलविदा कह दिया.  तब उनकी उम्र 31 साल थी. 15 साल की उम्र में अपने ओलंपिक करियर की शुरुआत करने वाले फेल्प्स ने 16 साल में जो कीर्तिमान रचा वो उनके संन्यास के 8 साल बाद भी कायम है और कोई भी उसके आसपास भी नही पहुंच सका है. 2 नंबर पर रुस की लारिसा लेटिनिया हैं जिनके नाम कुल 18 मेडल हैं जिसमें 9 गोल्ड, 5 सिल्वर और 4 ब्रांज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- ENG vs WI: इंग्लैंड ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

Source : Sports Desk

Olympic history Michael Phelps Paris Olympic 2024 Olympic News in Hindi sports news in hindi Olympic 2024 Michael Phelps most successful olympian
Advertisment
Advertisment
Advertisment