logo-image

पैरालंपिक 2020 : सिंहराज अधाना ने जीता कांस्य, भारत को दिलाया आठवां पदक

भारत के सिंहराज अधाना ने टोक्यो पैरालंपिक पी वन पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच वन फाइनल में तीसरे स्थान पर रह कर कांस्य पदक हासिल किया. इसके साथ ही भारत को इस पैरालंपिक में आठवां पदक मिला.

Updated on: 31 Aug 2021, 12:36 PM

नई दिल्‍ली :

पैरालंपिक 2020 : सिंहराज अधाना ने जीता कांस्य, भारत को दिलाया आठवां पदक Paralympics 2020 Sinhraj Adhana won bronze India got its eighth medal : भारत के सिंहराज अधाना (Sinhraj Adhana) ने टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) पी वन पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच वन फाइनल में तीसरे स्थान पर रह कर कांस्य पदक हासिल किया. इसके साथ ही भारत को इस पैरालंपिक (Paralympics 2020) में आठवां पदक मिला. सिंहराज अधाना (Sinhraj Adhana)  ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 216.8 का स्कोर कर तीसरा स्थान अर्जित किया, इस इवेंट का स्वर्ण पदक चीन के चाओ यांग ने 237.9 अंक ले कर जीता. एक अन्य चीनी जिंग हुआंग (jing huang) ने 237.5 अंकों के साथ रजत पदक जीता. भारत के एक अन्य निशानेबाज मनीष नरवाल (Manish Narwal) 135.8 का स्कोर कर सातवें स्थान पर रहे, मनीष से पदक लाने की काफी उम्मीदें जताई जा रही थी, लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. भारत ने अब तक टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में दो स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक के साथ कुल आठ पदक अपने नाम कर लिया है.

यह भी पढ़ें : IPL 2021 : रिषभ पंत ही रहेंगे दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान! श्रेयस अय्यर.....

उधर राकेश कुमार को पुरुष व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन के जिनलियांग अल के हाथों 143-145 से हार का सामना करना पड़ा. राकेश ने प्री क्वार्टर फाइनल में स्लोवाकिया के मरियन मारेकाक को 140-137 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन क्वार्टर फाइनल में उन्हें हार का सामना का करना पड़ा. राकेश ने पहले राउंड में 29 का जबकि जिनलियांग ने 30 का स्कोर किया. दूसरे राउंड में राकेश ने 28 और चीनी तीरंदाज ने 29 का स्कोर कर 59-57 की बढ़त ली. इसके बाद तीसरे राउंड में राकेश ने 29 और जिनलियांग ने 28 का स्कोर किया. चौथे राउंड में राकेश ने जहां 28 का स्कोर किया तो वहीं जिनलियांग ने 29 अंक हासिल कर स्कोर 116-114 कर दिया. अंतिम राउंड में राकेश और जिनलियांग ने 29-29 का स्कोर किया लेकिन चीनी खिलाड़ी ने मुकाबला 145-143 के अंतर से जीत लिया.

यह भी पढ़ें : IPL 2021 : विराट कोहली की RCB को झटका, ये खिलाड़ी आईपीएल फेज 2 से बाहर