/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/13/74-pankajadvani.png)
Pankaj Advani (Getty Images)
पंकज आडवाणी ने एक बार फिर से वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है। बेंगलुरु में खेले गए फाइनल मुकाबले में पंकज ने सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट को हराकर 11वीं बिलियर्ड्स चैंपियनशिप (150 प्वांइट) जीती। उनका यह कुल 16वां विश्व खिताब है।
आडवाणी ने कई विश्व चैंपियनशिप के विजेता गिलक्रिस्ट को फाइनल में 6-3 से हराया। भारतीय स्टार पंकज ने गिलक्रिस्ट को 151 (98)-33, 150 (97)-95, 124-150, 101 (98)-150 (89), 150 (87)-50, 152-37, 86 (86)-150, 151 (110)-104, 150 (88)-15 से हराया।
यह भी पढ़ें- एबी डिविलियर्स ने छोड़ी साउथ अफ्रीका की टेस्ट कप्तानी, फाफ डुप्लेसिस बने कप्तान
आडवाणी ने सोमवार को ही सेमीफाइनल में म्यांमार के ओंग हेते को 5-0 से और गिलक्रिस्ट ने भारत के ध्वज हरिया को 5-1 से हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई थी। आडवाणी का यह चौथा प्वाइंट फार्मेट खिताब है।
Source : News Nation Bureau