Advertisment

विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के अंतिम चार में पहुंचे पंकज, पदक हुआ पक्का

15 बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के अंतिम चार में पहुंचे पंकज, पदक हुआ पक्का

Pankaj Advani enters to World Snooker Semifinal (GETTY IMAGES)

Advertisment

15 बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। इसी के साथ भारत के नाम एक पदक पक्का हो गया है। सेमीफाइनल में थाईलैंड के थानावात तिरापोंगपेइबून को 6-5 के रोमांचक मुकाबले में हराया।

यह भी पढ़ें- भारत में होने वाले जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगी पाकिस्तान की टीम 

भारतीय खिलाड़ी एक समय थाईलैंड के खिलाड़ी से 5-3 से आगे चल रहे थे। लेकिन थाईलैंड के थानावात तिरापोंगपेइबून ने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार दो फ्रेम जीतकर 5-5 के साथ बराबरी पर आ गये। पर अंतिम और निर्णायक फ्रेम में आडवाणी ने संभल कर खेलते हुए मैच अपने नाम किया। इसी के साथ उन्होंने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। पंकज सेमीफाइमल में वेल्स के एंड्रेय पेगेट से भिड़ेंगे।

यह भी पढ़ें- मोहाली टेस्ट: टीम इंडिया ने 56 रन की बढ़त के साथ इंग्लैंड पर बनाया दबदबा

आडवाणी ने अंतिम 32 और अंतिम 16 राउंड में विपक्षी खिलाडि़यों को 5-3 के समान अंतर से हराया। पंकज ने पाकिस्तान के बाबर मसीह को 5-3 (68-22, 51-72, 67-74, 95-19, 7-113, 83-1, 5-17, 84-19) से हराया।
पंकज ने इसके बाद प्री-क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के कीन हू मोह को 5-3 (13-63, 100-20, 133-7, 34-72, 44-76, 83-20, 49-95, 70-43) से हराया।

Source : News Nation Bureau

Semifinal World Snooker Championship Pankaj Advani
Advertisment
Advertisment
Advertisment