/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/13/36-Khali.jpg)
हरियाणा के पानीपत में बुधवार देर रात कॉन्टिनेंटल रेसलिंग इंटरटेनमेंट (सीडब्ल्यूई) चैंपियनशिप में द ग्रेट खली ने महज पांच मिनट में रेसलर्स को चित कर दिया। कनाडा के पहलवान ब्रोडी स्टील, माइक नोक्स और रॉक टेरी ने पहले राउंड के विनर को पीटने के बाद खली को चुनौती दी थी। कहा था-'खली रिंग में नहीं आया तो भीड़ को पीटेंगे।'
पानीपत के सेक्टर-13,17 के ग्राउंड में बुधवार देर रात को सीडब्ल्यूई के मुकाबले शुरू हुए। पहले महिला रेसलर्स के मुकाबले हुए, वहीं टैग टीम्स के मैच चल रहे थे।
पहले ही राउंड में विजेता रहे एक भारतीय पहलवान को कनाडा के पहलवान ब्रोडी स्टील, माइक नोक्स और रोब्स ने पीट दिया। बाद में खली को चुनौती दी। इसके बाद रिंग में और रिंग के बाहर खली ने तीनों रेसलर्स को 5 मिनट के अंदर चित कर दिया।
और पढ़ें: जब खली ने लिया बदला, एकेडमी में तोड़फोड़ करने वाले को जमकर धुना (Video)
आपको बता दें कि, 8 अक्टूबर को गुड़गांव में प्रायोजित फाइट के रद्द हो जाने के बाद इन तीनों रेसलर्स ने लेडी रेसलर रैबेल के साथ जालंधर में खली की एकेडमी में तोड़फोड़ की थी। इस पर खली ने पानीपत में होटल में जिस कमरे में ये विदेशी पहलवान ठहरे हैं, वहां घुसकर लोहे की पाइप से ब्रोडी स्टील और माइक नोक्स की धुनाई कर दी थी।
और पढ़ें: विदेशी पहलवानों ने ग्रेट खली की रेसलिंग एकेडमी में तोड़-फोड़ की
Source : News Nation Bureau