Leander Paes Update: टेनिस चैंपियन लिएंडर पेस गोवा में टीएमसी में शामिल

टेनिस चैंपियन लिएंडर पेस (Leander Paes) गोवा में टीएमसी (TMC) में शामिल हो गए हैं. ममता बनर्जी (Mamta banerjee) खुद वहां पर थी

टेनिस चैंपियन लिएंडर पेस (Leander Paes) गोवा में टीएमसी (TMC) में शामिल हो गए हैं. ममता बनर्जी (Mamta banerjee) खुद वहां पर थी

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
Leander paes

Leander paes ( Photo Credit : Twitter)

पणजी: टेनिस चैंपियन लिएंडर पेस (Leander Paes) गोवा में टीएमसी (TMC) में शामिल हो गए हैं. ममता बनर्जी (Mamta banerjee) खुद वहां पर थी. उन्होंने कहा कि मुझे बहुुत खुशी हो रही है कि लिएंडर पेस (Leander Paes) टीएमसी (TMC) में जॉइन कर रहे हैं. लिएंडर (Leander Paes) मेरे छोटे भाई के जैसे हैं. मैं उन्हें काफी दिनों से जानती हूं. उस समय मैं युवा मंत्री थी. आपको बताते चलें कि पेस (Leander Paes) को डबल्स में महारत हासिल है.  उन्होने डेविस कप में सबसे ज्यादा डबल्स जीते हैं. आंकड़ो की बात करें तो पेस (Leander Paes) ने आठ पुरुष डबल्स और दस मिक्स डबल्स ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए हैं.

Advertisment

जैसा आप जानते ही हैं कि पुरुष डबल्स और मिक्स डबल्स में उनका कोई सानी नहीं है. साल 1999 की बात करें तो विंबलडन चैंपियनशिप में पुरुष डबल्स/मिक्स डबल्स खिताब उन्होंने अपने नाम किया, जो कि बहुत कठिन माना जाता है. इसके साथ ही 2010 में मिक्स डबल्स विंबलडन खिताब जीत कर वो तीन दशकों में विंबलडन खिताब जीतने वाले दूसरा व्यक्ति बन गए.

पुरस्कार की बात करें तो पेस ने 1996-97 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार, 1990 में अर्जुन पुरस्कार, 2001 में पद्म श्री पुरस्कार, और जनवरी 2014 में पद्म भूषण पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं.

पदक की बात करें तो साल 1996 के ओलंपिक में सिंगल्स में लिएंडर पेस भारत के लिए कांस्य पदक जीत चुके हैं.  साथ ही लिएंडर पेस लगातार सात ओलंपिक में खेलने वाले एकमात्र टेनिस खिलाड़ी हैं

Source : Sports Desk

Tennis champion Leander Paes
      
Advertisment