New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/24/50-Sania.jpg)
भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की उनकी जोड़ीदार बारबरा स्ट्राइकोवा ने पैन पैसीफिक ओपन के महिला डबल्स का खिताब जीत लिया है। उन्होंने चीन की खिलाड़ी चेन लियांग और झाओशुआन यांग की जोड़ी को 6-1, 6-1 से मात दी है।
Advertisment
यह तीसरा मुकाबला है जब सानिया और बारबरा एक साथ खेल रही थी। दोनों की जोड़ी ने पिछले महीने मार्टिना हिंगिस और कोको वांदेवेघे को 7-5, 6-4 हराकर सिनसिनाटी ओपन का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि यह जोड़ी सीधे सेटों में क्वार्टर फाइनल मैच हारकर यूएस ओपन से बाहर हो गई थी।
Source : News Nation Bureau