Advertisment

फेमस पाकिस्तानी महिला फुटबॉलर शहल्यला अहमदजई बलोच की कार दुर्घटना में मौत

पाकिस्तान की फुटबॉलर शहल्यला अहमदजई बलोच की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई है। यह घटना एक दिन पहले देर रात की है। बलोच के परिवार ने पाकिस्तान की बेबसाइट 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' से इस बात की पुष्टि की है कि जब यह घटना हुई, तब वह यात्री सीट पर बैठी हुई थी।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
फेमस पाकिस्तानी महिला फुटबॉलर शहल्यला अहमदजई बलोच की कार दुर्घटना में मौत

Facebook

Advertisment

पाकिस्तान की फुटबॉलर शहल्यला अहमदजई बलोच की एक कार दुर्घटना में कराची में मौत हो गई है। यह घटना एक दिन पहले देर रात की है। बलोच के परिवार ने पाकिस्तान की बेबसाइट 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' से इस बात की पुष्टि की है कि जब यह घटना हुई, तब वह यात्री सीट पर बैठी हुई थी।

आपको बता दें कि बलोच 20 वर्षीय पाकिस्तान महिला फुटबॉल टीम की बेहतरीन स्ट्राइकर हैं। उन्होंने इस्लामाबाद में साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन वूमेन फुटबॉल चैम्पियनशिप 2014 को अपने देश की तरह से प्रतिनिधित्व किया था, जो कि पाकिस्तान महिला टीम का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय आयोजन था

वह पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करती थी और सभी लड़कियों की रोल मॉडल थी। FootballPakistan.Com ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, यह बहुत ही दुख ​की खबर है।
उनके परिवार को हमारी संवेदना।

इस घटना के बाद से उनके प्रशंसक काफी उदास नजर आए। उन्होंने ट्वीटर पर अपना बलोच की मौत का दुख जताया है।

 

 

Shahlyla Baloch Pakistani footballer
Advertisment
Advertisment
Advertisment